एकदम नए जैसे हो जाएंगे इतने सारे पुराने ओप्पो फोन, इस महीने मिलेगा Android 14; देखें लिस्ट

Oppo के ढेर सारे पुराने स्मार्टफोन अब एकदम नए जैसे होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ओप्पो अपने कई पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए लेटेस्ट ColorOS 14 अपडेट जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी की ColorOS 14 कस्टम स्किन पहले केवल कुछ ही डिवाइसेस के लिए जारी की गई थी, और अब, यह इस महीने के अंत में और भी ज्यादा स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए इन अपडेट्स को जारी कर रही है।

ओप्पो ColorOS 14 अपडेट रोलआउट डिटेल

बता दें कि, ओप्पो ने मार्च 2024 महीने के लिए ColorOS 14 की वैश्विक रिलीज टाइमलाइन की घोषणा की थी। अब, हमारे पास उन डिवाइसेस से एक लिस्ट आ गई है, जिन्हें अप्रैल 2024 में अपडेट मिलेगा। तो चलिए आप भी नजर डालिए की लिस्ट में आपके फोन का नाम है या नहीं…

इन डिवाइस के लिए रोलआउट चल रहा है

– Find N3

अप्रैल 18

– Reno 8 Z 5G (Thailand)

अप्रैल 25

– A79 5G (India)

अप्रैल 29

– A59 5G (India)

यह ध्यान रखें कि ये ColorOS 14 रिलीज के लिए तय तारीखें हैं लेकिन सभी डिवाइसेस को एक ही दिन में अपडेट नहीं मिलेगा। कुछ डिवाइसेस को संभवतः एक क्रमबद्ध रिलीज मिलेगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपग्रेड एक खास अपडेट है जो इन फोन्स में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *