Grok AI वर्तमान समय को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की मौजूदा समय में एआई का वार चल रहा है. क्योंकि हरेएक कंपनी अपना – अपना एआई मॉडल तैयार कर रहा है. आपने हाल ही में देखा की मुकेश अंबानी ने भी चैटबोट हनुमान को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में एलन मस्क कैसे पीछे रहते. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब एलन मस्क ने भी Grok AI को लॉन्च करने का प्लानिंग बना लिया है. यह एआई आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में देखने को मिल जाएगा. हालांकि यह एआई चैटबॉट हरेक यूजर के लिए मौजूद नहीं हैं. इसे वहीं यूजर यूज कर सकते है, जो एक्स का सब्सक्रिप्शन लें रखें हैं. यह बिल्कुल चैटजीपीटी जौसा काम करता है. आप इसका यूज करके पोस्ट लिखवा सकते है साथ ही आप अपने मन में चल रहे सवालों का जवाब भी पा सकते हैं.
Grok AI से यूजर्स करा सकते हैं ये काम
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्स ऐप के जो प्लस मेंबर हैं, उन्हें Grok AI का एक्सेस पहले मिलेगा. इसका यूज करके यूजर्स अपने लिए सोशल मीडिया पोस्ट लिखवाने में मदद लें सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सेलेब्रिटी या किसी भी फेमस इंसान के बारे इस एआई से जानकारी लें सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स अपने सवालों का भी जवाब पूछ सकते हैं. अब देखना यह होगा कि एलन मस्क का यह Grok AI कितना सफल रहता है. आपको यह भी बता दें कि मार्केट में बहुत सारे एआई चैटबॉट टूल मौजूद है. इनमें से तो बहुत सारे ऐसे टूल हैं जिसका यूज यूजर्स फ्री में कर स कते हैं.