नई दिल्ली: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसके प्रमोशन के चलते सुपरस्टार इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे और अपनी डांसिंग स्किल से एक बार फिर करोड़ों फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपनी एक फिल्म का हिट गाना भी गुनगुनाया. वे रियलिटी शो में सफेद टी-शर्ट और मिलता-जुलता ट्राउसर पहने दिखे, जिसके ऊपर उन्होंने डेनिम जैकेट पहनी हुई थी.
ऋतिक रोशन ने मंच पर अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ का लोकप्रिय डांस स्टेप किया. उन्होंने अपनी फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का गाना ‘सैनोरिटा’ भी गाया, जिसमें उनका साथ कंटेस्टेंट, जज श्रेया घोषाल, विशाल और कुमार सानू ने दिया. एक फैन ने प्रोमो वीडियो पर कमेंट किया, ‘जब खुद ग्रीक गॉड इंडियन आइडल में आए, तो स्टेज रोशन होगा ही ना.’
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग चालू है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 2.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म भारतीय सैनिकों के सम्मान में बनाई गई है.
.
Tags: Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 23:18 IST