ईशान ने रीवा से कही दिल की बात

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा, सवी और ईशान की भूमिका निभाते है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. सीरियल के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रीवा के घर डिनर के लिए भोसले परिवार जाने वाला है. हालांकि सवी उनके साथ नहीं जाएगी. ये बात ईशान को जैसे पता चलती है, वो उसे साथ चलने के लिए कहता है. ईशान उससे कहता है कि वो अगर नहीं चली साथ, तो वो डिनर के लिए नहीं जाएगा. दूसरी तरफ दुर्वा फिर नयी चाल चलती है और सवी को परेशान करती है.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि भोसले परिवार रीवा के घर डिनर के लिए पहुंचता है. मामाजी स्वाति के खाने के तारीफ करते है. ईशान दोनों परिवार को साथ में खुश देखकर रीवा को थैंक्यू कहता है. ईशान खुशी जाहिर करता है कि इतना कुछ होने के बाद अब उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है. ईशान, रीवा के खाना बनाने के बारे में पूछता है. दोनों के बीच हंसी-मजाक होता है. स्वाति, रीवा को मिले इतने सारे मेडल और उपलब्धियों के बारे में उसे बताती है.

मुकुल मामा और स्वाति की बातों को रीवा ने सुन लिया
गुम है किसी के प्यार में मुकुल मामा को स्वाति बताती है कि रीवा ने अपनी लाइफ में कई उपलब्धियों हासिल की है. स्वाति उनसे कहती है की रीवा ने हमेशा अपनी उपलब्धियों के ऊपर हमेशा पर्सनल लाइफ को रखा है. उनकी बातें अनजाने में ईशान और रीवा सुन लेते है. रीवा को काफी बुरा लगता है और वो वहां से चली जाती है. रीवा के पीछे ईशान जाता है. दूसरी तरफ सवी अपनी बहन हरिणी को होली की बधाई देती है. तभी उसकी नजर रीवा पर पड़ती है और वो देखती है कि रीवा काफी दुखी है. रीवा से बात करने के लिए वो उसके पास जाती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा के घर चलने के लिए ईशान ने सवी के सामने रखी शर्त, दुर्वा ने फिर चली नयी चाल

ईशान ने रीवा को लेकर कही ये बात
स्वाति, अपने हाउसहेल्प से कहती है कि जाकर रीवा को बोले कि सबको मिठाई परोसे. सवी देखती है कि रीवा काफी उदास है और वो खुद से सबको मिठाई परोसने का फैसला करती है. मामा जी को अचानक एख मैसेज आता है और वो चला जाता है. सवी, रीवा का मूड ठीक करने का जिम्मा लेती है. ईशान के सामने रीवा का गुस्सा फूटता है कि कैसे स्वाति ने उसे लाचार फील करवाया. ईशान, रीवा से मिले उसे प्यार और सपोर्ट को लेकर अपने आप को खुशनसीब समझता है. वो कहता है कि वो बहुत अनलकी है कि उन दोनों की शादी नहीं हो पाई. सवी दोनों की बातें सुन लेती है.

Anupama: पाखी और आध्या की हुई इस बात पर लड़ाई, बाबूजी ने अनु से मांगी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *