इस 7-सीटर कार ने लूट लिया सबका दिल, कोई छोड़ ही नहीं रहा; बिक्री में अचानक आई 140% की उछाल

मारुति सुजुकी की 7-सीटर कार अर्टिगा एमपीवी इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है। पिछले महीने फरवरी 2023 में इसकी ताबड़तोड़ बिक्री हुई, जिसके चलते कंपनी ने अर्टिगा की बिक्री में सालाना आधार पर 140% की बिक्री हासिल की है। मारुति अर्टिगा की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री इसके पावरट्रेन और कम कीमत के कारण देखी गई। मारुति अर्टिगा सीएनजी इंजन पावरट्रेन के साथ 26km/kg से ज्यादा का माइलेज देती है। यही वजह है कि इसको लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। आइए इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

देश की सभी कारों पर अकेले भारी पड़ी ₹5.54 लाख की ये कार, फिर बनी नंबर-1

मारुति अर्टिगा के बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालें तो एक साल पहले फरवरी 2023 में इसकी बिक्री केवल 6,472 यूनिट थी, जो सालाना आधार पर 140 प्रतिशत बढ़ गई। यह इस 7-सीटर कार की वृद्धि में उल्लेखनीय है। फरवरी 2024 में अर्टिगा की बिक्री 15,519 यूनिट तक पहुंच गई। यह जनवरी 2024 में बेची गई 14,632 यूनिट की तुलना में 6 प्रतिशत की MoM वृद्धि भी थी। बिक्री रिपोर्ट को देखकर लगता है कि इस 7-सीटर कार की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। अब आइए इस कार की खासियत पर एक नजर डालते हैं।

कीमत कितनी है?

मारुति अर्टिगा के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति अर्टिगा चार वैरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXI प्लस में उपलब्ध है। सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वैरिएंट VXI और ZXI में उपलब्ध है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 103PS की पावर और 136.8NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सीएनजी पावरट्रेन के साथ यह इंजन 88PS की पावर और 121.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

मारुति अर्टिगा का माइलेज

मारुति अर्टिगा के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 20.51 किमी. प्रति लीटर है। वहीं, इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 20.3 किमी. प्रति लीटर है। इसके अलावा अर्टिगा सीएनजी मोड पर 26.11 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

ग्राहकों की हाई डिमांड के दम पर इस SUV ने मारी बाजी, बिक्री में बनी नंबर-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *