Site icon News Sagment

इस महिला ने किया कमाल!…पराली से शुरू किया बिजनेस, महीने में 15 लाख का टर्नओवर

इस महिला ने किया कमाल!…पराली से शुरू किया बिजनेस, महीने में 15 लाख का टर्नओवर

04

पूजा दुबे पांडे की कंपनी का नाम BETI है. उनके पति प्रदीप पांडे ने बताया की कंपनी का प्रोडक्ट आज भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, और जापान जैसे देशों में एक्सपोर्ट होता है. हमारे साथ इस समय 25 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं और इन्हें हमारे स्टार्टअप से रोजगार मिल रहा है. महीने की टर्नओवर की बात करें, तो इस समय 15 से 20 लाख रुपए का टर्नओवर हो रहा है. हम मशरूम की खेती से बहुत सारे प्रोडक्ट भी बनाते हैं, जैसे की बिस्किट, नमकीन, आदि.

Exit mobile version