इस बेल में छुपा है 6 गंभीर बीमारियों का इलाज, पुरुषों को लिए चमत्कार, गंजापन भी करे दूर, डॉक्टर से जानें इस्तेमाल का तरीका
Cuscuta Benefits for health: आयुर्वेद कई ऐसी चीजों को दवाओं के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जो दिखती तो लगभग हर जगह हैं पर हमें उपयोग नहीं पता होता है. इसमें अमरबेल भी एक है. जी हां, अमरबेल आपको कई स्थानों पर लता के रूप में लिपटी दिख जाएगी. इसके पत्ते, फल, बीज, छाल आदि सभी का आयुर्वेद में वर्षों से औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अमरबेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए गुणकारी होते हैं. इसके इस्तेमाल से मोटापा, मधुमेह, संक्रमण, एसिडिटी, कब्ज आदि में राहत मिलती है. साथ ही यह पुरुषों की कई गंभीर समस्याओं को चुटकियों में दूर करने की क्षमता रखता है. आइए आइए आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार से जानते हैं अमरबेल के चमत्कारी लाभ…
01

पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद: तमाम पोषक तत्वों से भरपूर अमरबेल पुरुषों की सेहत के लिए खजाना मानी जाती है. यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जो प्रजनन क्षमता और मांसपेशियों के विकास में सहायक होता है. यह यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करता है और नपुंसकता से बचाव में भी प्रभावी होता है. इसके अलावा, यह पुरुषों को तनाव और थकान से राहत दिलाने में भी मददगार है. (Image- Canva)
02

गंजेपन से राहत दिलाए: डॉ. सर्वेश के अनुसार, अमरबेल के औषधीय गुण गंजेपन की समस्या को दूर करने में असरदार हैं. इसके लिए अमरबेल को तिल के तेल के साथ पीसकर इस पेस्ट को सिर में नियमित रूप से मालिश करें. ऐसा करने से नए बाल आने लगेंगे और बाल झड़ना कम होंगे. इसके अलावा, बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए 5 ग्राम अमरबेल को कूटकर आधा लीटर पानी में उबालकर ठंडा होने के बाद इससे बालों को धोएं. (Image- Canva)
03

डायबिटीज की औषधि: डायबिटीज के रोगियों के लिए अमरबेल बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसके बीजों का 5 ग्राम चूर्ण रोज सेवन करने से शुगर लेवल कम किया जा सकता है. इसलिए डायबिटीज के रोगियों को इसके सेवन की सलाह दी जाती है. हालांकि, डायबिटीज में किसी भी चीज का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना न करें. (Image- Canva)
04

मुंह के छालों को ठीक करे: अमरबेल का इस्तेमाल आप मुंह के छालों को ठीक करने में भी कर सकते हैं. दरअसल, अमरबेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो मुंह के छालों को ठीक करने की क्षमता रखते हैं. इसके पत्तों का रस और अमरबेल की गांठ के पाउडर का प्रयोग मुखपाक के रूप में किया जाता है. अमरबेल के पत्तों को इस्तेमाल आप पीसकर उसका लेप छालों पर लगा सकते हैं. (Image- Canva)
05

बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे: शरीर में बढ़ते बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी अमरबेल अहम भूमिका निभाती है. इस बेल में मौजूद औषधीय गुण बेड कोलेस्ट्रॉल कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा यह रक्तचाप को स्थिर रखकर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती है. इसका नियमित इस्तेमाल करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है. (Image- Canva)
06

एनीमिया करे बचाव: औषधीय गुणों से युक्त अमर बेल एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में बेहद सक्षम मानी जाती है. बता दें कि, अमरबेल में आयरन, कैल्शियम, विटामिन C जैसे तत्वों की मौजूदगी होती है, जो हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करके रक्त को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में एनीमिया से बचने के लिए आप इस बेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Image- Canva)
अगली गैलरी