कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो चास शिवपुरी कॉलोनी के पवन कुमार लक्ष्मी ग्रुप अगरबत्ती के व्यवसाय से आत्मनिर्भरता की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं. साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में बिजनेसमैन पवन कुमार ने बताया कि इस व्यवसाय की शुरुआत उन्होंने बहुत ही छोटे स्तर पर 21 वर्ष पहले घर से की थी.
उन्होंने बताया कि वह खुद से अगरबत्ती तैयार कर चास के बाजारों में बिक्री किया करते थे. वहीं अगरबत्ती बिजनेस करने के खयाल को लेकर पवन ने बताया कि इस बिजनेस की प्रेरणा उनके पिता विनोद प्रसाद गुप्ता से मिली जो मिकचर, मिश्री और इलायची दाने से जुड़ा बिजनेस किया करते थे. लेकिन उन्होंने फूड लाइन से हटकर अगरबत्ती के व्यवसाय की शुरुआत की और आज इसका सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं.
होती है जबरदस्त सेल
वर्तमान में प्रतिदिन उनके वर्कशॉप में 200 से लेकर 300 दर्जन अगरबत्ती तैयार हो जाती हैं ,जिसकी बिक्री वह झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के राज्यों में करते हैं और उनके यहां आठ महिलाएं और छह पुरुष काम करते हैं. हर महीने उनके यहां 12 से 15 लाख रुपए की अगरबत्ती की सेल हो जाती है.
वहीं, अगरबत्ती बनाने के विधि को लेकर पवन ने बताया बास कि काठी, वुडन पाउडर ,चारकोल पाउडर और इत्यादि पदार्थ के मिश्रण से अगरबत्ती तैयार की जाती है और उनके यहां अगरबत्ती काठी बिहार के नालंदा जिले से तैयार होकर आती है. उसके बाद यहां मशीन पर पैकेजिंग कर उसे अलग-अलग बाजारों तक पहुंचाया जाता है. साथ ही, आखिर में अगरबत्ती व्यवसाय में इच्छुक युवा बिजनेसमैन को पवन ने सलाह दी है कि निरंतर प्रयास और मेहनत के साथ कोई भी काम किया जाए तो सफलता जरूर हाथ लगती है.
.
Tags: Bokaro news, Business, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 13:23 IST