ओप्पो ने अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X7 Ultra का Satellite Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि, फाइंड X7 अल्ट्रा, डुअल-पेरिस्कोप कैमरा सेटअप वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसकी सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए बिना सेलुलर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी कॉलिंग कर सकेंगे और टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे। फोन IP68 रेटिंग के साथ फुल वॉटरप्रूफ भी है। फोन में तगड़ा कैमरा सेटअप भी मिलता है। चलिए एक नजर डालते हैं नए सैटेलाइट एडिशन मॉडल की कीमत और खासियत पर…
बिना नेटवर्क के कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे
जैसा कि नाम से पता चलता है, नए मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसका सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर है। कहा जा रहा है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन मॉडल में एक इनोवेटिव, पेटेंटेड एंटीना डिजाइन है, जो यूजर्स को टू-वे सैटेलाइट कॉल करने की अनुमति देता है।
इसके अलावा, फाइंड X7 अल्ट्रा सैटेलाइट कम्युनिकेशन मॉडल सैटेलाइट मैसेज के भेजने और रिसीव करने की भी सुविधा देता है, जिसका मतलब है कि उन दूरदराज के क्षेत्रों से भी टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं जहां सेलुलर नेटवर्क नहीं है।
नए सैटेलाइट फीचर के अलावा, फोन लुक्स और फीचर्स के मामले में काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें 3168×1440 रिजॉल्यूशन के साथ 6.82-इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है और यह स्मूद विजुअल्स के लिए 1 से 120H हर्ट्ज तक का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
DSLR को टक्कर देता है इसका कैमरा
ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा सैटेलाइट एडिशन में भी स्टैंडर्ड मॉडल की तरह दमदार कैमरा सेटअप है। इसमें 1-इंच के बड़े सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगाापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा है।
इसके अलावा, इसमें दो टेलीफोटो लेंस मिलते हैं, जिसमें एक f/2.6 अपर्चर और 65 एमएम फोकल लेंथ के साथ 50 मेगाापिक्सेल लेंस और दूसरा f/4.3 अपर्चर और 135 एमएम फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सेल सुपर टेलीफोटो लेंस है।
बड़ी जगह और ग्रुप शॉट्स के लिए, इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगाापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, f/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगाापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
कीमत और उपलब्धता
ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा सैटेलाइट एडिशन को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 7,499 युआन (करीब 86,561 रुपये) है। चीन में फोन की पहली सेल 2 अप्रैल को शुरू होगी। ग्राहक इसे ओप्पो चाइना की ऑफिशियल साइट या जेडी डॉट कॉम से भी खरीद पाएंगे।