शिखा श्रेया/रांची. वैसे तो आपने कई तरह के सब्जी मार्केट में देखी होंगी. लेकिन, आज हम आपको हाथी के सुड़ जैसी दिखने वाली एक सब्जी के बारे में बताने वाले हैं. इसको देखकर आप शायद ही पहचान पाएं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जंगली प्याज की, जो दिखने में काफी अलग है. इस जंगली प्याज का इस्तेमाल खाने में नहीं, बल्कि दर्द को भगाने में होता है.
यह जंगली प्याज रांची के मोराबादी रोड में आपको देखने को मिलेगी, जहां सड़क किनारे इस जंगली प्याज को आयुर्वेदिक स्टॉल पर बेचा जा रहा है. विक्रेता प्रदीप बताते हैं कि यह जंगली प्याज खास कर ऋषिकेश, हिमालय और झारखंड के सारंडा जंगल में पाई जाती है. जहां घनघोर जंगल होता है, वहीं यह प्याज होती है. इससे खाया नहीं जाता, क्योंकि ये जहरीला होती है. इसकी कीमत 800 रुपये किलो है.
दर्द को कर दे छूमंतर
प्रदीप बताते हैं कि दरअसल, इस जंगली प्याज का हम तेल निकलते हैं और उस तेल में मेथी, लहसुन और भी कई सारी चीज डालकर अच्छे से खौलाते हैं. यह तेल पेन किलर के तौर पर काम आता है. शरीर में कहीं भी दर्द हो आप इस तेल को लगा लें. कुछ ही मिनट में आपका दर्द छूमंतर हो जाएगा. इसे आपको नियमित हर दिन कम से कम 10 मिनट दर्द वाली जगह में लगाना है. आपको दो दिन के अंदर जबरदस्त फर्क देखने को मिलेगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रांची के आयुर्वेदिक डॉक्टर वीके पांडे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से BAMS और 25 साल से अधिक का अनुभव) ने Local 18 को बताया कि जंगली प्याज दर्द के लिए काफी फायदेमंद है. साधारण प्याज के मुकाबले इसमें अधिक मात्रा में एंटी इन्फ्लेमेटरी व एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. एंटी इन्फ्लेमेटरी होने की वजह से शरीर में सूजन और दर्द को ये कम करती है.
ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!
यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें… https://news18.survey.fm/local18-survey
.
Tags: Health News, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 12:23 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.