कालू राम जाट/दौसा : फलों में कई ऐसे फल है जो औषधीय गुणों का भंडार हैं. एक ऐसा ही फल है बिजोरा नींबू. इसका साइज देख आप कन्फ्यूज हो जाएंगे की ये मौसमी है या किन्नू, लेकिन ना ही ये मौसमी है और ना ही किन्नू . ये फल है बिजोरा नींबू. यह एक औषधि पौधा है जिसके फल के रस के सेवन से कई बीमारियों को मात दी जा सकती है. बांसखो गांव के किसान रामदेव ने अपने खेत में इस तरह के करीब 5 पौधे लगा रखे हैं.
दरअसल, इस नींबू में मौजूद गुण किडनी की पथरी को पिघलाने में मदद करती हैं, जिससे किडनी की पथरी पेशाब के साथ घुलकर बाहर आने लगती है. बिजोरा नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड पेशाब में साइट्रेट की मात्रा को बढ़ा देता है, जिससे ऑक्सलेट लेवल प्रभावित हो जाता है. यह पूरी प्रक्रिया कैल्शियम से किडनी में पथरी बनने से रोकती है.
पथरी के रोगी लेकर जाते हैं यहां से फल
किसान रामदेव ने बताया कि यह नींबू वर्गीय पौधा है, यह एक औषधि पौधा है. उनके मुताबिक इसके ज्यूस को निकाल कर इसमें सेंधा नमक मिलाकर पथरी वाले मरीज को पिला दिया जाए तो उसकी पथरी में फायदेमंद होता है और पेशाब के माध्यम से पथरी धीरे-धीरे निकाल कर बाहर आती है. आसपास के लोग हमारे यहां से आकर पथरी के लिए इस फल को ले जाते हैं, और बीमारी में काम लेते हैं. एक पौधे पर करीबन 1 क्विंंटल फल लगते हैं और पेट में पथरी से ग्रस्त लोग यहां पर आकर यह फल लेकर जाते हैं. वह भी निःशुल्क लेकर जाते हैं यह किसान कोई पैसा नहीं लेते हैं.
यह भी पढ़ें : आरिफ और सारस की तरह बेमिसाल है शाहबाज और कबूतर ‘संजू’ की दोस्ती, बाइक के साथ लगाता है रेस
इम्युनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है यह फल
इस फल के बारे में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि यह फल बिजोरा नींबू है जिसे बीजापूरक कहते हैं. यह नींबू संतरे जैसे आकार का आता है और इसमें बीज नहीं होता है. इसका प्रयोग अनेकों बीमारियों में किया जाता है. मुख्यतः इसके ज्यूस द्वारा अनेक औषधियों का शोधन भी किया जाता है. पथरी के लिए प्रयोग में होने वाली औषधि में नींबू रस की भावना दी जाती है. यह फल पाचन क्रिया में भी कारगर साबित होता है. इसके सेवन करने से भूख बढ़ती है. इस फल के रस से इम्युनिटी भी काफी हद तक बढ़ जाती है.
इस नींबू का सेवन बताया जा रहा फायदेमंद
बांसखो के ग्रामीण राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि पथरी होना आज के समय में सामान्य बात है और महिला के पथरी की बीमारी सबसे ज्यादा देखी जा रही है और गुर्दे की पथरी के दौरान होने वाली तीव्र दर्द बहुत ज्यादा गंभीर स्थिति पैदा कर देता है और तीव्र दर्द आमतौर पर तब शुरू होता है, जब पहले हो रहे हल्के दर्द को इग्नोर कर दिया जाता है. इसलिए शुरुआत में ही इसकी देखभाल कर लेनी चाहिए, नहीं तो पथरी का दर्द गंभीर होने के कारण कई बार ऑपरेशन कराने की नौबत आ जाती है जिन लोगों को पथरी की शिकायत है वे अपने डॉक्टर के सलाह लेने के साथ-साथ घरेलू तरीके भी अपना सकते हैं. जिन लोगों को किडनी में पथरी है उनके लिए नींबू का सेवन करना फायदेमंद बताया गया है.
.
Tags: Dausa news, Health News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 10:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.