इस चाय वाले से बिल गेट्स बोले-‘वन चाय प्लीज’

Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स बड़े कारोबार के अलावा अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. आपको बता दें कि वह फिलहाल भारत दौरे के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में बिल गेट्स का नागपुर के फेमस डॉली चायवाले (Dolly Chailwala) के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोगों को बिल गेट्स का यह खास अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिल गेट्स ने इस वीडियो को खुद शेयर किया है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर डॉली चाय वाले के साथ वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भारत की तारीफ की है. इस वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले की चाय का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बेहद फेमस डॉली चायवाले की दुकान पर उन्होंने खास अंदाज में ‘वन चाय प्लीज’ बोलकर चाय का आर्डर दिया. इस वीडियो में दोनों को बातचीत करते भी देखा जा सकता हैं. चाय का आर्डर मिलने के बाद डॉली ने अपने खास अंदाज में चाय बनाई और बिल गेट्स को ये चाय बेहद पसंद भी आई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल वीडियो को पोस्ट लिखने वक्त तक इंस्टाग्राम पर 15 लाख चसे ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका हैं.

Also Read- VIRAL: बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, पकड़े जाने पर दांतों से काट डाली पुलिसवाले की उंगली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *