इस खेती से मालामाल बन गया बिहार का किसान, सालाना हो रही 10 लाख की कमाई, बेटे को बनाया इसरो का वैज्ञानिक

Last Updated:

Success Story : बिहार में अररिया के किसान मनोज कुमार झा ने 2 एकड़ भूमि पर आम्रपाली, मालदो और बंबई आम के पौधे लगाए हैं, जिससे वह सालाना 1 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं. उनके बेटे अनुराग कश्यप इसरो में वैज्ञानिक सहा…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • मनोज कुमार झा ने 2 एकड़ भूमि पर आम के पौधे लगाए हैं.
  • खेती से मनोज कुमार झा सालाना 10 लाख की कमाई करते हैं.
  • मनोज के बेटे अनुराग कश्यप इसरो में वैज्ञानिक सहायक हैं.

अररिया : बिहार में अररिया जिले के किसान मनोज कुमार झा ने अपनी 2 एकड़ भूमि पर आम के विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं. उन्होंने कई साल पहले ये पौधे लगाए थे और 5 साल पहले भी नए पौधे लगाए थे. किसान मनोज ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि आम के पौधों की देखरेख अधिक करनी चाहिए. इसके लिए जैविक खाद और नियमित सिंचाई जरूरी है. विशेषकर मंजर से टीकले तक जरूरी है. आम के पौधों को सीजन के समय पर्याप्त पानी देना महत्वपूर्ण होता है.

2 एकड़ से 1 लाख की कमाई

मनोज कुमार झा ने बताया कि उन्होंने 5 साल पहले आम्रपाली, मालदो और बंबई आम के पौधे लगाए थे. आम के सीजन में वह 1 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर लेते हैं और अच्छे भाव मिलने पर मुनाफा बढ़ सकता है.

खेती से होती है सालाना 10 लाख की कमाई

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बचपन से ही खेती करने का शौक था. इस काम से उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी भी कराई है. उनके पास कुल 14 एकड़ जमीन है, जिस पर वह मक्का और अन्य फसलें उगाते हैं. साल में वह लगभग 10 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. उनके पास एक तालाब भी है, जिसमें वह मछली पालन करते हैं.

खेती से बेटे को बनाया वैज्ञानिक

मनोज कुमार झा को अपने बेटे पर गर्व है, जो इसरो में वैज्ञानिक सहायक पद पर चयनित हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे कुमार अनुराग कश्यप की पढ़ाई का सारा खर्च खेती-बाड़ी से ही उठाया है.

homebusiness

इस खेती से मालामाल बन गया किसान, बेटे को बनाया इसरो का वैज्ञानिक

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *