इस किसान के लिए मिश्रित खेती बनी वरदान! लाखों में इनकम, जानिए टेक्निक

मनीष पुरी/भरतपुर.भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव शेरगढ़ में एक ऐसे किसान हैं.जो परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जी और फूलों की मिश्रित खेती कर रहे हैं. मिश्रित खेती कर वह अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं.किसान रामस्वरूप सैनी कहते हैं. कि वह पिछले 10-12 वर्षो से मिश्रित खेती करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे भी इसी खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.

खेती से अभी के समय में गुजारा करना बहुत मुश्किल है. जिस कारण उन्होंने अपने खेतों में पिछले 10-12 वर्षों से मिश्रित खेती करने की शुरुआत की और अपने खेतों में अब तक वह मिश्रित खेती ही करते आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली. वह अपने तजुर्बे और अनुभव पर खेती कर रहे हैं.लेकिन अब तक उन्हें अपने इस खेती में उन्हें घाटा नहीं देखना पड़ा उन्होंने कहा कि वह अपने खेतों में मिश्रित खेती कर काफ़ी अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

मिश्रित खेती में इन फसलों की करते हैं उपज
किसान रामस्वरूप ने कहा वो अपने खेतों में गेहूं, सरसों के साथ-साथ टमाटर, मिर्ची, बैंगन, गोभी, कटहल, चुकंदर आदि सीजन के अनुसार सब्जियों की खेती भी करते हैं. इसके साथ-साथ दिवाली से पहले गेंदा फूल की भी खेती करते हैं. जिससे उन्हें दिवाली पर अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है. वह अपने स्थानीय बाजार में इसे जाकर छोटे व्यापारियों को ऊंची कीमतों पर बेच देते हैं.जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा होता है.

एक ही खर्च में होती है बेहतर उपज और मुनाफा
किसान रामस्वरूप कहते हैं.कि वह मिश्रित खेती के साथ-साथ इन खेती को पूरी तरह रसायन मुक्त खेती करते हैं. और जैविक पद्धति के अनुसार खेती कर अच्छी उत्पादन कर लेते हैं.उन्होंने कहा मिश्रित खेती में फायदा का सबसे बड़ा कारण एक ही खाद और एक ही पानी के खर्च में मिलता है. सभी फसलों को फायदा.उन्होंने कहा कि वह हर सीजन में लगभग सभी लागत खर्चो को काटकर लगभग ढाई लाख रुपए का हर सीजन में मुनाफा कमा लेते हैं.कोई भी किसान अगर मिश्रित खेती करना चाहे या उनसे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहे, तो वह इनसे मिलकर सारी जानकारी ले सकते हैं.और और किसान रामस्वरूप कहते हैं. हम उन कि पूरी मदद करेंगे.

Tags: Bharatpur News, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *