इस कंपनी ने एक झटके में अपनी 3 कारों को कर दिया ₹2.40 लाख तक सस्ता; जानिए पूरी डिटेल्स

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी 3 कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी अप्रैल, 2024 के लिए अपनी 3 कार फॉक्सवैगन टाइगुन, टिगुआन और वर्टस पर 2.40 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और दूसरी छूट शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर MY 2023 और 2024 पर भी लागू है। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।

टाइगुन पर मिल रहा 1.50 लाख रुपये तक छूट

फॉक्सवैगन अप्रैल महीने के लिए अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर में 90 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। यह डिस्काउंट MY 2023 और 24 पर लागू है। दूसरी ओर कंपनी फॉक्सवैगन वर्टस पर 1.40 लाख रुपये तक छूट दे रही है। इस बेनिफिट में 90 हजार तक कैश डिस्काउंट, 30 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

ग्राहकों को झटका! महंगी हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, रेंज 230km

यहां होगा 2.40 लाख रुपये तक का फायदा

दूसरी ओर कंपनी अप्रैल, 2024 के लिए अपने प्रीमियम फॉक्सवैगन टिगुआन पर सबसे अधिक 2.40 लाख रुपये तक बेनिफिट ऑफर कर रही है। इस बेनिफिट्स में 75 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, MY 2023 के लिए 75 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स और MY 2024 पर 25 हजार रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा, कंपनी फॉक्सवैगन टिगुआन पर 90 हजार रुपये की कीमत का सर्विस पैकेज 4 साल के लिए ऑफर कर रही है। फॉक्सवैगन टिगुआन एक्स–शोरूम कीमत 15.17 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *