भारतीय बाजार में सिट्रोन की सेल्स बहुत बेहतर नहीं है। इसका एक रीजन कंपनी का कारों को ऑनलाइन बेचना भी है। कंपनी के देशभर में अभी सिर्फ 58 डीलरशिप ही हैं। ऐसे में कंपनी इसे बढ़ाकर 200 डीलरशिप तक करना चाहती है। कंपनी का फोकस डीलरशिप को बढ़ाकर ग्राहकों के और करीब पहुंचने पर है। इसके लिए कंपनी ने इस साल के आखिर तक का प्लान किया है। यानी वो 2024 के आखिर तक 400% की ग्रोथ के साथ डीलरशिप खोलेगी। कंपनी का बड़ा फोकस टियर-I और टियर-II के साथ टियर-III और टियर-IV शहरों पर भी रहेगा।
स्टेलेंटिस ग्रुप ने पिछले महीने भारत में कुल 558 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी की इस कम सेल्स का बड़ा रीजन डीलरशिप की कमी है। ऐसे में अब उसका प्लान हर महीने 2000 से 2500 गाड़ियां बेचने का है। कंपनी ने ये लक्ष्य इस साल के आखिर तक के लिए तय किया है। डीलरशिप बढ़ाने के लेकर कंपनी के CEO जयराज ने कहा कि कंपनी टेस्ट ड्राइव बढ़ाने पर ध्यान देना चाहती है। ताकि ग्राहक गाड़ी को चलाकर पहले उसका एक्सपीरियंस ले सके। साथ ही, कंपनी सेल्स एग्जीक्युटिव भी रखेगी। ताकि ग्राहकों तक इसकी कारों की खूबियां बेहतर तरीके से पहुंचे।
सिंगल चार्ज पर 400Km दौड़गी ये SUV, लॉन्च से पहले ही इसकी पूरी डिटेल हो गई LEAK!
कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि भले ही उसकी कारों की सेल्स अभी कम हो लेकिन भारत उसके लिए बड़ा मार्केट है। स्टेलेंटिस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO आदित्य जयराज ने खुलासा किया कि फ्रांसीसी ब्रांड की जागरूकता वर्तमान में उनकी अपेक्षा से कम है। सिट्रॉन ब्रांड मैन्युफैक्चरिंग एक्टिवीट शुरू करेगा और उस पर काम चल रहा है। 2021 में कंपनी ने फ्लैगशिप C5 एयरक्रॉस SUV के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में सिट्रोन C3 हैचबैक, C3 एयरक्रॉस मिडसाइज SUV के साथ eC3 इलेक्ट्रिक कार भी है।
मोदी सरकार की नई स्कीम के चलते EV कंपनियां बैटरी पर देंगी 3 साल की वारंटी