नया टीवी लेना हो तो समझ में नहीं आता कि कौन सा लिया जाए. ज़्यादातर कोई ऐसा ही टीवी खरीदना चाहते हैं जिसपर ऑफर दिया जा रहा हो, ताकि डिस्काउंट से खरीदारी पर बचत की जा सके. इसी बीच आपके लिए अमेज़न पर TV Super Days सेल चल रही है और सेल में ग्राहकों को एक ब्रांडेड टीवी को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल का आखिरी दिन 12 मार्च को है, और यहां से 65% तक के डिस्काउंट पर खरीदारी की जा सकती है. यानी कि अगर आप कोई अच्छा सा टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यही सही मौका है.
Redmi 32 इंच Fire TV HD Ready: रेडमी के 32-इंच फायर टीवी की कीमत अमेज़न पर 11,499 रुपये है, जो इसके ओरिजिनल प्राइज़ 13,499 रुपये से काफी कम है. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेज़ोलूशन वाली 32 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है.
इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है. ये डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है. यह फायर OS7 पर काम करता है और इसमें अलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी है.
LG HD Ready Smart LED TV 32LM563BPTC: LG 32-इंच स्मार्ट TV अपनी लिस्टेड कीमत से 34% कम पर उपलब्ध कराई जा रही है. अमेज़न पर अब इसकी कीमत 14,490 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट TV 1366 x 768 पिक्सल रेज़ोलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 32 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. यह DTS वर्चुअल:X साउंड के साथ 10W बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है. ये टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है.
Acer 32-इंच एडवांस सीरीज़ HD रेडी स्मार्ट LED TV: एसर का 32-इंच एडवांस्ड सीरीज स्मार्ट टीवी अमेज़न पर 11,990 रुपये में उपलब्ध है, जो इसके लिस्टेड कीमत से 43% कम है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 32 इंच की स्क्रीन में 1366 x 768 HD पिक्सल रेज़ोलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है. इस टीवी में तीन तरफ फ्रेमलेस डिजाइन है. यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 30W बिल्ट-इन हाई-फिडेलिटी स्पीकर के साथ आता है.
.
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 06:49 IST