इशारों में काम करने वाला Redmi Turbo 3 लॉन्च, खुश कर देगी कीमत; कैमरा-बैटरी सब दमदार

Xiaomi ने आज चीन में हुए एक इवेंट में अपने मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Redmi Turbo 3 को लॉन्च किया है। फोन के साथ, कंपनी ने अपने नया टैबलेट भी लॉन्च किया है। यह रेडमी की टर्बो सीरीज का पहला स्मार्टफोन है और इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक फ्लैगशिप किलर माना जाता है। इस फोन से कंपनी को काफी उम्मीद है और शायद इसीलिए शाओमी के सीईओ लेई जून ने ऐलान किया है कि अगर Redmi Turbo 3 का फर्स्ट सेल्स टारगेट पूरा हो जाता है, तो रेडमी के जीएम वांग टेंग को Xiaomi SU7 Car गिफ्ट करेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन की स्क्रीन को छुए बिना ही आप इसे इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में…

चलिए एक नजर डालते हैं Redmi Turbo 3 की खासियत पर:

बड़ा OLED डिस्प्ले और पतले बेजल्स

बता दें कि नए रेडमी टर्बो 3 को पिछले साल आए Redmi Note 12 Turbo के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल के समान ही है। नए फोन में हल्के कर्व्ड कोनों के साथ एक फ्लैट फ्रेम और दो उभरे हुए कैमरा रिंग मिलते हैं। रेडमी टर्बो 3 में 6.67 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले है, जो अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिवाइस की मोटाई 7.8 एमएम है और इसका वजन सिर्फ 179 ग्राम है। रेडमी का कहना है कि फोन SGS फाइव-स्टार ड्रॉप प्रोटेक्शन सर्टिफाइड है।

Redmi Turbo 3

कैमरा भी तगड़ा, ऑब्जेक्ट इरेजर भी

फोटोग्राफी के लिए, रेडमी टर्बो 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन में एआई बेस्ड ऑब्जेक्ट इरेजर भी है, जो पिक्सेल के मैजिक इरेजर के समान काम करता है और तस्वीरों से फालतू चीजों को हटा देता है।

गिर गए दाम: सीधे ₹14000 सस्ते मिल रहे iPhone 15 और 15 Plus, अमेजन का ऑफर भी फेल

हैवी रैम और दमदार बैटरी-प्रोसेसर

रेडमी टर्बो 3 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का टोन-डाउन वर्जन है। यह 16GB रैम और 1TB स्टोरेज तक पैक करता है। हैवी और लंबे समय तक यूज करने के दौरान गर्मी मैनेजमेंट के लिए, फोन में एक बड़ा वीसी एरिया और शाओमी का आइस कूलिंग सिस्टम है। स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।

इशरों में भी काम करेगा रेडमी टर्बो 3

रेडमी टर्बो 3 हाइपरओएस पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड है। यह एयर जेस्चर के साथ आता है, जिससे यूजर स्क्रीन को छुए बिना दूर से ही अपने डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। सेल्फी लेते समय या आपके हाथ गीले हों तो फीचर आपके काम आएगा। डिवाइस पर कई अन्य एआई फीचर्स भी हैं जैसे लाइव सबटाइटल, एआई समरी और बहुत कुछ शामिल हैं। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी-सी पोर्ट, वाईफाई-7, ब्लूटूथ, एनएफसी समेत कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

₹6910 सस्ता हुआ iPhone 13, कंपनी पहले ₹20000 घटा चुकी है दाम; बजट में आई कीमत

इतनी है Redmi Turbo 3 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

रेडमी टर्बो 3 के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1999 (करीब 23,000 रुपये) है। जबकि इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (करीब 26,400 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (करीब 28,700 रुपये) है। टॉप-एंड 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 2799 (करीब 32,200 रुपये) है। स्मार्टफोन को आइस टाइटेनियम, ग्रीन ब्लेड और ब्लैक क्रिस्टल जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *