इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 40 फीट से गिराकर किया टेस्ट, रिजल्ट जानकर क्या आप बनाएंगे इसे लेने का प्लान?

एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस एथर कम्युनिटी डे इवेंट में लॉन्च करेगी। ये फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जो सेगमेंट में सबसे बड़ा होगा। कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि इसमें बड़ा फ्लोरबोर्ड और सीट मिलेगी। अब कंपनी ने इस ई-स्कूटर का नया टीजर जारी किया है जिसमें रिज्टा का बैटरी पैक दिखाया गया है। इसमें मौजूदा एथर 450 रेंज के समान बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। एथर 450 रेंज में 2 बैटरी पैक 2.9kWh और 3.7kWh के ऑप्शन मिलते हैं।

एथर एनर्जी अपने होसुर स्थित प्लांट में 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पावर देने वाले बैटरी पैक को असेंबल करती है। रिज्टा के बैटरी पैक भी यहां तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी टाइटनेस और डुरेबिलिटी को प्रदर्शित करने के लिए एक अनोखे तरीके से अपने प्लांट में एक ड्रॉप टेस्ट भी किया। ताकि ग्राहकों के मन में इस स्कूटर की बैटरी को लेकर सभी तरह के असमंजस दूर हो जाएं।

उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बैटरी पैक को 40 फीट की ऊंचाई से गिराकर दिखाया गया। एल्यूमीनियम-केस वाला बैटरी पैक एक धमाके के साथ जमीन पर गिरता है, लेकिन पूरी तरह सेफ रहता है। एथर ने बताया कि बैटरी पैक ड्रॉप टेस्ट, धक्कों, गड्ढों और असामान्य रूप से लंबे स्पीड ब्रेकरों पर सवारी करते समय उत्पन्न झटके को झेलने के लिए अपनी कैपेसिटी को प्रदर्शित करता है।

बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया मिलेगा
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। टेस्ट म्यूल में छिपा होने के बाद भी इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया। यह मौजूदा एथर 450X लाइनअप की तुलना में आकार में बड़ा नजर आ रहा है। बता दें कि इसे बेंगलुरु की सड़कों पर ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिज्टा की टेस्टिंग के दौरान इस पर दो लोग बैठे हुए थे। इस ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया दिखाई दे रहा है। इस पर कुछ सामान रखा हुआ था इसके बाद भी स्पेस नजर आ रहा था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लंबी सीट दी है। लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी शामिल है।

इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का दिखा दम, टॉप-3 में सिर्फ इन्ही का दबदबा!

फुली डिजिटल स्क्रीन मिलेगी
एथर रिज्टा में एक हॉरिजॉन्टल बार-प्रकार की हेडलाइट, टेललैंप, फुल-LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे। टेस्टिंग के तरीके से ये बात भी साफा हो रही है कि ये काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हालांकि, इसके ज्यादातर फीचर्स यूज और फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं। फिलहाल रेंज को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन ये 150Km से ऊपर की रेंज के साथ आ सकता है।

क्रेटा N लाइन को घर तक लाने में कितने रुपए करने होंगे खर्च, जानिए ऑनरोड कीमत

बड़े बैटरी पैक से रेंज बढ़ेगी
एथर अपने इस नए फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट होगी। स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। यह मौजूदा 450X स्कूटरों की तुलना में बेहतर और हाई रेंज वाला होगा। साथ ही, इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.25 से 1.45 लाख रुपए के करीब होगी। वहीं, इसे जून तक लॉन्च किया जा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *