इन 8 वेब सीरीज का ट्विस्ट देख चकरा जाएगा दिमाग, हर एपिसोड में आएगा नया मोड़, नहीं देखा तो अभी देख डालें

Web Series With Shocking Twists

मिर्जापुर

पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, अली फजल और रसिका दुग्गल स्टारर मिर्जापुर एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माफियाओं के गुटों के बीच की लड़ाई के दिखाया जाता है. इसमें इतने खतरनाक ट्विस्टस हैं जिनकी शायद ही कोई कल्पना कर सकता है. इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

गिल्टी माइंड्स

श्रिया पिलगांवकर और नम्रता सेठ स्टारर गिल्टी माइंड्स एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें दो परिवारों के बीच के विवाद को दर्शाया गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

आर्या

ये कहानी है आर्या की जो एक अकेली मां है जो गलत कामों में शामिल होकर दुनिया भर में घूमती है और साथ ही अपने बच्चों को भी संभालती है. इस सीरीज को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

Breathe

अभिषेक बच्चन स्टारर breathe एक क्राइम ब्रांच ऑफिसर की कहानी है जो ऑर्गन डोनोर्ड्स के मौत के पीछे छुपे इंसान की तलाश में होता है और उसे ढूंढने के क्रम में उसे काफी चौंकाने वाले सुराग मिलते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं

Web Series With Shocking Twists

फर्जी

शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी स्टारर ‘फर्जी’ में शाहिद एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसों और प्रिंटिंग के जादू में ऐसा खोता हैं, कि उसे सही और गलत में कोई फर्क नजर नहीं आता. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

जामताड़ा

2020 में आई सीरीज जामताड़ा एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा है जिसमें झारखंड के जामताड़ा के एक छोटे से गांव में हो रहे ऑनलाइन स्कैम को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

Sacred Games

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान स्टारर ये सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है जो एक पुलिस अधिकारी और उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों पर आधारित है. इस सीरीज की कहानी के हर एक मोड़ पर कई सारे ट्विस्ट हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Web Series With Shocking Twists

Made In Heaven

सोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर ये सीरीज दो वेडिंग प्लानर्स पर आधारित है, जो दिल्ली आ कर अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *