News Sagment

इन पाकिस्तानी शोज के दीवाने हैं दर्शक

जिंदगी गुलजार है एक पाकिस्तानी टीवी शो है, जिसे सुल्ताना सिद्दीकी ने निर्देशित किया है. इसे पहली बार हम टीवी पर रिलीज किया गया था. इसकी कहानी दो लोग कशाफ और जरून के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें सनम सईद और फवाद अफजल खान लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Mere Pass Tum Ho
Mere pass tum ho

मेरे पास तुम हो एक साल 2019 में रिलीज हुई पाकिस्तानी रोमांटिक टेलीविजन सीरीज है. इस टेलीविजन सीरीज में हुमायूं सईद, अयेजा खान और अदनान सिद्दीकी ने लीड रोल नीभाया है. आपको यह सीरीज जी5 पर मिल जाएगी.

Sadqay tumhare

सदके तुम्हारे पाकिस्तानी ड्रामा लेखक खलील-उर-रहमान कमर के जीवन से प्रेरित है. इसमें माहिरा खान, सामिया मुमताज और अदनान मलिक लीड रोल में है. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Mere humsafar

मेरे हमसफर एक रोमांटिक पाकिस्तानी ड्रामा टीवी शो कासिम अली मुरीद ने इसका निर्देशन किया है. इसमें फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में हैं. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Suno chanda

सुनो चंदा साल 2018 में रिलीज हुई एक पाकिस्तानी रोमांटिक कॉमेडी टेलीविजन सीरीज है. इस टेलीविजन सीरीज में एक कपल की कहानी दिखाई गई है जो निकाह कर चुके है और रिश्ते में वह चचेरे भाई-बहन हैं. इसमें इकरा अजीज और फरहान सईद लीड रोल में नजर आ रहे है. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Tere bin

तेरे बिन एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज है. इसे सिराज-उल-हक ने निर्देशित किया है.इसमें वहाज अली और युमना जैदी अभिनीत लीड रोल में नजर आ रहे है. इस सीरीज के लीड कपल की केमिस्ट्री ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Baaghi

बागी एक पाकिस्तानी रोमांटिक सीरीज है. इसकी कहानी पाकिस्तानी एक्ट्रस कंदील बलोच के जीवन पर बनी है, जिनकी साल 2016 में सम्मान के नाम पर उनके भाई ने उनकी जान ले ली थी. सबा कमर ने इस ड्रामा में लीड रोल में नजर आ रही है. आपको यह सीरीज यूट्यूब पर मिल जाएगी.

Dil lagi

दिल लगी एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसका निर्माण हुमायूं सईद और शहजाद नसीब ने मील कर किया है. इसे नदीम बेग ने निर्देशित किया है. इसमे हुमायूं सईद और महविश हयात लीड रोल में नजर आ रहे है.

Mujhe pyaar hua

मुझे प्यार हुआ था साल 2022 में आई एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसे बदर महमूद ने निर्देशित किया है. इसमें राब्या कुलसुम, सलमा हसन, वहाज अली, हानिया आमिर है. यह सीरीज यूट्यूब पर उपलब्ध है.

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir? सिंगर Baadshah संग उड़ रही डेटिंग की खबरें, जानें यहां सबकुछ

Exit mobile version