इटली की टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू मोटरसाइकिल RS 660 का स्पेशल ट्रोफियो वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को खासतौर से रेसिंग के शौकीन लोगों के लिए बनाया है। इसमें तेज लैप टाइम अचीव करने के लिए बहुत सारे हिस्से लगाए गए हैं। इस मोटरसाइकिल को अप्रिलिया रेसिंग ने अपने फैक्ट्री रेसिंग प्रोग्राम के एक तहत बनाया है। बता दें कि इस लिमिटेड मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपए है। कंपनी इसकी सिर्फ 28 यूनिट ही बेचेगी।
अप्रिलिया RS 660 ट्रोफियो की खास बातें
अप्रिलिया RS 660 ट्रोफियो को ट्रैक के हिसाब से बनाने के लिए इसमें कुछ टॉक-क्लास कम्पोनेंट जोड़े गए हैं। सस्पेंशन सिस्टम को एंड्रियानी ने फुली एडजेस्टेबल मिसानो इंटरनल कार्ट्रिज के साथ अपडेट किया गया है।
यह सिस्टम कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग और प्रीलोड दोनों के लिए काम करता है। इसके बैक साइड में ओहलिन्स AP948 शॉक एब्जॉर्बर दिया है, जो प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के लिए पूरी तरह से एडजेस्टेबल है। इस लेटेस्ट बाइक में चेसिस को भी ट्यून किया गया है।
देश की पहली CNG मोटरसाइकिल में कहां होगा सिलेंडर और इसमें कितनी गैस आएगी?
अप्रिलिया RS 660 ट्रोफियो में ऊपरी स्टीयरिंग योक और एडजस्टेबल सेमी-हैंडलबार का उपयोग करके राइडिंग पॉजिशन को कम कर दिया है। इशसका फुटपेग अब एडजेस्टेबल है। ये मोटरसाइकिल SC-प्रोजेक्ट रेसिंग एग्जॉस्ट से लैस है।
कंपनी ने बाइक के इंजन में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए हैं। इसमें पहले की तरह 659cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। इसे पुराने मॉडल से ज्यादा ट्यून किया गया है। अब इस बाइक का वजन भी कम हो गया है।
इस कंपनी ने भारत की फैक्ट्री में 500000वां कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट तैयार किया