Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने आज (10 अप्रैल 2024) को चीन में हुए इवेंट में Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के साथ अपनी टैबलेट रेंज का भी विस्तार किया है, जिसमें पहले से Redmi Pad और Redmi Pad SE मौजूद हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Redmi Pad Pro Tablet को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि पिछले रेडमी टैबलेट की तुलना में इसका रियर लुक बिल्कुल नया है। यह एक मिड-रेंज कैटेगरी का टैबलेट है, जो मल्टीमीडिया यूजेस, मल्टीटास्किंग समेत कई कामों के लिए परफेक्ट है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि नए टैबलेट में क्या-क्या मिलता है और कितनी है इसकी कीमत
चलिए नजर डालते हैं Redmi Pad Pro की खासियत पर:
बड़ा डिस्प्ले और दमदार कैमरा
रेडमी पैड प्रो में 12.1 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2.5K पिक्सेल है। इसमें 120 हर्ट्ज का वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। आंखों के लिए कंफर्ट के लिए, स्क्रीन TUV रीनलैंड सर्टिफाइड भी है। टैबलेट डॉल्बी विजन कंटेंट को भी सपोर्ट करता है। रेडमी पैड प्रो स्टायलस पेन के साथ काम कर सकता है और यह टैबलेट के लेफ्ट साइड में मैग्नेटिकली अटैच हो जाता है। इसके बैक पैनल पर दो उभरे हुए कैमरा रिंग हैं, जिनमें एक 8 मेगापिक्सेल का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लगा है। सेल्फी के लिए, टैब में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है।
इशारों में काम करने वाला Redmi Turbo 3 लॉन्च, खुश कर देगी कीमत; कैमरा भी दमदार
जबर्दस्त साउंड और बैटरी भी धांसू
रेडमी पैड प्रो डॉल्बी एटमॉस और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर से लैस है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी लगी है। यह आउट ऑफ बॉक्स हाइपरओएस पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। टैब पर कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई-6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 एमएम हेडफोन मिलते हैं।
गिर गए दाम: सीधे ₹14000 सस्ते मिल रहे iPhone 15 और 15 Plus, अमेजन का ऑफर भी फेल
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से, Redmi Pad Pro को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (करीब 17,600 रुपये) है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (करीब 18,700 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (करीब 21,000 रुपये) है। कंपनी ने इस टैबलेट को डार्क ग्रे और स्मोक ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।