आ गया शाओमी का सबसे तगड़ा फोन, पहला जिसमें इसमे तगड़ा प्रोसेसर; सेल्फी के लिए दो कैमरे

शाओमी ने अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi Civi 4 Pro की। कंपनी का दावा है कि यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें Leica सपोर्टेड 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए, दो फ्रंट कैमरे है। कंपनी ने इसे तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और चार स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन्स के साथ-साथ तीन एडिशनल, लिमिटेड-एडिशन, कस्टम शेड्स में पेश किया गया है। कितनी है शाओमी के इस धाकड़ फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

चीन में Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत बेस 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) से शुरू होती है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,100 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,500 रुपये) है। फोन फिलहाल शाओमी चाइना ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह चीन में 26 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Civi 4 Pro

Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यह तीन कस्टम, लिमिटेड एडिशन कलर कॉम्पीनेशन में भी आता है, जिसमें ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड पिंक और ब्लैक एंड व्हाइट शामिल है। शाओमी के अनुसार, ये कलर कॉम्बीनेशन अधिक फैशनेबल हैं और पारंपरिक कैमरे जैसा फील प्रदान करते हैं। स्टैंडर्ड एडिशन के स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन ऑप्शन की तरह, कस्टम कलर वेरिएंट का पिछला पैनल आधा ग्लास और आधा लेदर का है। इन एडिशनल कलर ऑप्शन की कीमत की डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

इतनी होगी सबसे पतले फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro की कीमत, बजट में है क्या?

Xiaomi Civi 4 Pro

चलिए अब नजर डालते हैं Xiaomi Civi 4 Pro की खासियत पर:

फोन में बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K (2750×1236 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह शाओमी के हाइपरओएस को चलता है।

सेल्फी के लिए दो 32MP कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, Xiaomi Civi 4 Pro पर Leica सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में Leica ऑप्टिक्स समिलक्स लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 50 एमएम Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक और 50-मेगापिक्सेल सेंसर और 112-डिग्री लीका अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में दो 32 मेगापिक्सेल के सेंसर हैं।

घर में लें स्टेडियम का मजा, IPL देखने के लिए बेस्ट हैं ये सात बड़े Smart TV

Xiaomi Civi 4 Pro

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तगड़ी बैटरी

फोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी। फोन 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, बेइदौ, गैलीलियो, ग्लोनास, जीपीएस, नाविक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। यह इंफ्रारेड सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है।

स्टैंडर्ड ग्लास फिनिश Xiaomi Civi 4 Pro का डाइमेंशन 157.2×72.77×7.45 एमएम और इसका वजन 179.3 ग्राम है। जबकि, ग्लास और लेदर फिनिश वाले वेरिएंट की मोटाई 7.75 मिमी और वजन 180.9 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *