नई दिल्ली. यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. ये मूवी हर दिन बंपर कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370’ की जबरदस्त शुरुआत हुई थी. अब इसकी कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी का पहला वीकेंड शानदार रहा है. ‘आर्टिकल 370’ सिर्फ 3 दिनों में ही 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. जानिए यामी गौतम की फिल्म ने रविवार को देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की खूब तारीफ हो रही है. लोग इस फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. कमाल की बात ये है कि हर दिन फिल्म की कमाई बढ़ रही है. पहले दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370’ का खाता 5.9 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ की कमाई की थी.
‘आर्टिकल 370’ ने रविवार को की बंपर कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में 25 फीसदी का उछाल आया है और फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, कलेक्शन के ये शुरुआती आंकड़े हैं. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है.
फर्स्ट वीकेंड में 20 करोड़ के पार हुई ‘आर्टिकल 370’
इन आंकड़ों से साफ है कि ‘आर्टिकल 370’ के कलेक्शन में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 22.80 करोड़ रुपये का का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा देखने को मिल सकता है.
यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस की है फिल्म
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर यामी गौतम के पति आदित्य धर हैं, जिन्होंने इससे पहले साल 2019 में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में लीड रोल विक्की कौशल ने निभाया था.
‘आर्टिकल 370’ की कहानी कश्मीर में आतंकवाद और वहां से धारा 370 हटाए जाने पर आधारित है. इसमें अरुण गोविल और प्रियामणि ने भी अहम भूमिका निभाई है.
.
Tags: Bollywood news, Box Office Collection, Entertainment news., Yami gautam
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 07:54 IST