नई दिल्ली. आमिर खान की बेटी आयरा खान इस साल की शुरुआत से सुर्खियों में बनी हुई हैं. साल की शुरुआत में आयरा खान ने अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की थी जिसके बाद कपल ने उदयपुर में धूम-धाम से ग्रैंड वेडिंग की. कल यानी 13 जनवरी की रात को मुंबई में आयरा खान और नूपुर शिखरे ने बॉलीवुड, बिजनेस और खेल जगत के दिग्गजों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में फिल्म और बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी.
कल 13 जनवरी का दिन आयरा खान के लिए एक और वजह से बेहद खास था. कल उनके रिसेप्शन के साथ ही उनके कजिन भाई और एक्टर इमरान खान का बर्थडे था. पार्टी की तैयारियों और थकावट के बीच भी आयरा खान अपने कजिन भाई को बर्थडे विश करना नहीं भूलीं. इस स्टारकिड ने सोशल मीडिया पर इमरान खान संग अपने रिसेप्शन की एक अनदेखी फोटो शेयर कर एक्टर को बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया.

(फोटो साभार-instagram@khan.ira)
इमरान संग रिसेप्शन की एक प्यारी फोटो शेयर करते हुए आयरा खान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे इमरान खान..मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं’. दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह अपने रिसेप्शन की ड्रेस में इमरान खान और अपनी एक पुरानी फोटो लिए नजर आ रही हैं.
हिट फिल्म से किया था डेब्यू
13 जनवरी को आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया था. इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख संग नजर आए थे और दोनों ने अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी थी. शानदार बॉलीवुड डेब्यू के बाद एक्टर अपनी सफलता को कायम न रख सके. बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब वह पर्दे से दूर हैं.
.
Tags: Entertainment news., Imran khan, Ira Khan
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:50 IST