आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन, गर्लफ्रेंड संग स्क्रीनिंग

Last Updated:

आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्सेल ऑफिस के बाहर नजर…और पढ़ें

आमिर खान ने GF के लिए रखी ‘सितारे जमीन पर’ की खास स्क्रिनिंग!

गौरी स्प्रैट और आमिर खान डेट कर रहे हैं.

नई दिल्ली.  आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म उनकी तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं और इस बीच उन्होंने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए खास स्क्रिनिंग भी रखी.

सोमवार शाम, आमिर खान को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मुंबई के एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. गौरी ने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में सफेद टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी, वहीं आमिर ट्रेडिशनल डिजाइनर कुर्ता और बैलून पैंट में नजर आए. उन्होंने कैमरे को देख कर हमेशा की तरह हाथ जोड़कर “नमस्ते” किया.

जेनेलिया डिसूजा-आमिर खान पहुंचें एक्सेल ऑफिस

कुछ देर बाद, फिल्म में आमिर की को-एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी वहां पहुंचीं. उन्होंने सफेद हुडी और शॉर्ट्स में कैमरे के सामने प्यारी सी स्माइल दी. माना जा रहा है कि यह मीटिंग फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियों का हिस्सा थी, जो 19 जून को PVR आइनॉक्स में होगा.

फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं और इसे 2007 की हिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का “आध्यात्मिक सीक्वल” माना जा रहा है. लेकिन इस बार कहानी 10 न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों पर आधारित है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं. यह फिल्म भी इमोशन से भरपूर होगी और दिल को छूने वाली कहानी सुनाएगी.

homeentertainment

आमिर खान ने GF के लिए रखी ‘सितारे जमीन पर’ की खास स्क्रिनिंग!

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *