नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय से पहले रिश्ते में दिल टूटने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय को ये लगने लगा था कि अब वह दोबारा किसी से प्यार नहीं कर पाएंगे और शादी तो असंभव सी बात थी, लेकिन फ्लोरेंस में एक शाम यह सब बदल गया. प्रियंका अल्वा से मिलने के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर प्यार हो गया. लड़की को देखने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि शादी की तो इसी लड़का से वरना नहीं. कैसे हुई थी ऐश्वर्या से अलग होने के बाद प्रियंका अल्वा से मुलाकात और किसकी जिद्द के कारण वह प्रियंका से मिलने पहुंचे थे, हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया.
ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के बीच प्यार और ब्रेकअप स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. प्यार के चक्कर में एक्टर फिर नहीं पड़ना चाहते थे, लेकिन फिर अचानक से प्रियंका अल्वा से मुलाकात हुई और फिर सब कुछ बदल किया. क्या हुआ था उन 48 घंटों में एक्टर ने हाल ही में बयां किया.
मौसी ने भिजवाया रिश्ता तो जिद्द पर अड़ी मां
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साख बात करते हुए एक्टर ने बयां किया कि उनकी मां काफी समय से उन्हें शादी के लिए दवाब बना रही थीं, लेकिन पिछले ब्रेकअप की वजह से वह फिर प्यार पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. विवेक आगे बोले, मेरी मौसी, प्रियंका मौसी से मिलीं और दोनों ने हमारी शादी के बारे में बात की. प्रियंका न्यूयॉर्क में थीं और उस समय एमबीए कर रही थीं. मौसी ने मां से बात की और मां ने मुझे कहा कि तुम इससे एक बार मिलो. मैंने अपनी मां से डील की, ‘मैंने कहा मैं लड़की से मिलूंगा. बस एक शर्त पर कि आप शादी के लिए बार-बार बोलना बंद कर देंगी’. मां मेरी बात मान गई.

विवेक और प्रियंका की शादी को 13 साल हो गए हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. फोटो साभार-@vivekoberoi/Instagram
पहली मुलाकात में ही उड़े होश
विवेक ने आगे बताया कि मैंने प्रियंका से मिलने का फैसला किया, मैं इस उम्मीद से गया था कि वह सिर्फ मिलकर जल्द ही वापस आ जाएंगे. लेकिन पहली बार प्रियंका को देख उनके होश उड़ गए. विवेक बोले, ‘मैं कैफे में बैठा था और देखा एक लड़की मेरी तरफ आ रही है. मैंने सबसे पहले नोटिस किया कि वह फ्लैट चप्पल पहनकर आई थीं, सिंपल लाइनेन पैंट और सिंपल टॉप. उन्होंने अपने बाल हल्के से बांधे हुए थे और कोई मेकअप नहीं किया था. मैंने सोचा वाह क्या कॉन्फिडेंस है. वह मेरे पास आईं और बैठकर बोलीं हाय, सॉरी मैं 10 मिनट लेट हो गई.’
जब प्रियंका से किया प्यार का इजहार
विवेक को प्रियंका की बातें इतनी पसंद आई कि दोनों कई घंटे तक बात करते रहे. विवेक उनकी बातों में इतना खो गए कि उन्होंने अपनी फ्लाइट ही छोड़ दी थी. विवेक ने फिर प्रियंका को होटल छोड़ा और फिर उनके परिवार से भी मुलाकात की. इसके अगले दिन प्रियंका को बॉलीवुड स्टाइल से इम्प्रेस करने के लिए विवेक एक शानदार जैकेट पहनकर गए. दोनों फिर ड्राइव पर गए. इस मुलाकात के बाद विवेक ने प्रिया से कहा, ‘देखो आप लड़की हो इसलिए आपकी राय बहुत जरूरी है लेकिन मैं आपसे शादी करना चाहता हूं. अगर मेरी आपसे शादी नहीं हुई तो मैं शादी नहीं करूंगा. बाकी सब आप पर है. आप अपना टाइम लो और डिसाइड करो.’
इसके बाद दोनों परिवार का रजामंदी से प्रियंका और विवेक ने 29 अक्टूबर 2010 में शादी की. दोनों की शादी काफी ग्रैंड थी. दोनों के 2 बच्चे विवान वीर और अमेरया हैं.
.
Tags: Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 13:30 IST