आपको बहरा बना सकती है कान में जमा गंदगी, सफाई करने के लिए 5 तरीके करें फॉलो

Remove Ear Wax Naturally: कान हमारे सबसे नाजुक अंगों में से एक हैं. इसलिए इसकी रुटीन में सफाई बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे कान में धीरे-धीरे गंदगी की परत जमा होने लगती है. जब गंदगी जमा होती है तो कान में खुजली महसूस होने लगती है. एक समय बाद यह गंदगी आपको बहरा तक बना सकती है. इससे निजात पान के लिए लोग माचिस की तीली या कॉटन बड्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जोकि गलत हैं. वैसे तो कान की गंदगी साफ करने वाली तमाम दवाएं बाजार में मौजूद हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अधिक सुरक्षित और प्रभावी माने जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *