पिछले कुछ सालों से भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखने लगे हैं। ऐसे में कंपनियां भारत में बिकने वाली कारों को अधिक से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस करने लगी है। इनमें से कई कारों को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि इस टेस्ट में कारों को कई पैरामीटर्स पर खड़ा उतरना पड़ता है। ग्लोबल NCAP ने भारत में बिकने वाली कई सेडान कारों को भी फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 सेडान कारों के बारे में विस्तार से।
ग्लोबल एनसीएपी ने फॉक्सवैगन वर्टस को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि यह सेडान कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। फॉक्सवैगन वर्टस को एडल्ट सेफ्टी के लिए 34 में से 29.7 अंक मिले हैं जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को 49 में से 42 अंक मिले हैं। बता दें कि इस कार की भारत में शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 19.4 लाख रुपये तक जाती है।
स्कोडा स्लाविया को भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में फैमिली सेफ्टी के लिए 5–स्टार रेटिंग दी है। स्कोडा स्लाविया को भी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए फॉक्सवैगन वर्टस जितने ही अंक मिले हैं। भारत में स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 11.53 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 19.13 लाख रुपये तक जाती है।
ग्लोबल NCAp ने हुंडई की सबसे पॉपुलर वरना को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। हुंडई वरना को एडल्ट सेफ्टी के लिए 34 में से 28.18 अंक मिले हैं जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 42 अंक मिले हैं। हुंडई वरना की भारत में शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 17.42 लाख रुपये तक जाती है।