आधा भारत नहीं जानता वेबसाइट और वेब पोर्टल में क्या फर्क है? जान जाएगा तो कहलाएगा प्रो

Website Vs Web Portal: आजकल हम जब भी इंटरनेट चलाते हैं, तो हम कई वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर विजिट करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट (What Is Website) और वेब पोर्टल (What Is Web Portal) में बुनियादी अंतर होता है? बहुत से लोग इन दोनों को एक ही समझते हैं, लेकिन तकनीकी नजरिये से ये दो अलग-अलग प्लैटफॉर्म होते हैं, जिनके उद्देश्य, फीचर्स, एक्सेस और यूजर इंटरैक्शन में काफी अंतर होता है.

वेबसाइट (Website) क्या होती है?

वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद एक स्थायी डिजिटल पता होती है, जिसमें कई वेब पेज जुड़े होते हैं. इसे कोई भी व्यक्ति एक सामान्य URL (जैसे www.google.com) से ऐक्सेस कर सकता है.

उद्देश्य: जानकारी देना, ब्रांड प्रमोट करना, कंटेंट दिखाना.

उदाहरण: समाचार साइट (Prabhat Khabar, BBC Hindi), ब्लॉग, सरकारी विभाग की जानकारी वाली साइट आदि.

लॉगिन जरूरी नहीं होता और सभी यूजर्स को एक जैसा कंटेंट दिखता है.

इंटरैक्शन सीमित होता है (जैसे पढ़ना, क्लिक करना, फॉर्म भरना).

आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना

आधा भारत नहीं जानता कितने साल तक चलता है स्मार्ट टीवी? जानिए इसकी लाइफ और मेंटेनेंस टिप्स

वेब पोर्टल (Web Portal) क्या होता है?

वेब पोर्टल एक विशेष प्रकार की वेबसाइट होती है जो यूजर-सेंट्रिक होती है. इसमें लॉगिन करके ही यूजर अपनी पर्सनल जानकारी, सेवाएं या रिपोर्ट्सऐक्सेस कर सकता है.

उद्देश्य: यूजर को कस्टम जानकारी, सेवाएं या टूल्स उपलब्ध कराना.

उदाहरण: छात्र पोर्टल (जहां रिजल्ट, टाइमटेबल मिलता है), नेटबैंकिंग पोर्टल, कर्मचारी पोर्टल (Payslip, Leaves) आदि.

लॉगिन जरूरी होता है, और एक ही पोर्टल पर हर यूजर को अलग जानकारी मिलती है.

पोर्टल में डेटा अपलोड, डाउनलोड, इंटरैक्शन और कस्टम फीचर्स शामिल होते हैं.

Website Vs Web Portal: वेबसाइट और वेब पोर्टल के बीच मुख्य अंतर यहां समझें

Image 179
आधा भारत नहीं जानता वेबसाइट और वेब पोर्टल में क्या फर्क है? जान जाएगा तो कहलाएगा प्रो 3

अगर आप केवल जानकारी या कंटेंट पढ़ने के लिए साइट विजिट कर रहे हैं, तो वो वेबसाइट है. लेकिन अगर आप लॉगिन करके पर्सनल डिटेल्स या सेवाएं ऐक्सेस कर रहे हैं, तो वह एक वेब पोर्टल है.

समझदारी से इन दोनों का फर्क जानना आपके डिजिटल स्किल्स को और बेहतर बनाएगा, खासकर अगर आप छात्र हैं या डिजिटल इंडिया के दौर में सरकारी पोर्टल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *