आधार कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड से खुद को रखे सुरक्षित, बायोमेट्रिक्स को ऐसे करें लॉक

Aadhar Card Biometric Lock – आजकल आधार कार्ड हमारे लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. क्योंकि मोबाइल से लेकर बैंकिंग तक हर चीज आधार से लिंक है. ऐसे में आधार को प्रोटेक्टेड रखना हमारी प्रथम प्रथमिकता बन जाती है. कभी – कभी ऐसा भी होता होता है कि स्कैमर आधार का प्रयोग करके कई फर्जीवारा कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार को ऑनलाइन कैसे लॉक कर सकते है.

बायोमेट्रिक्स लॉक क्यों महत्वपूर्ण है?

उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन सहित बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग अक्सर आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) धोखाधड़ी में किया जाता है. इसे लॉक करके धोखाधड़ी से बच सकते हैं. आपके बायोमेट्रिक्स को लॉक करने से किसी भी आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया में सुरक्षा की एक परत जुड़ जाती है. यह उन घोटालेबाजों को रोक सकता है जो चोरी हुए आधार नंबरों का उपयोग करके आपका प्रतिरूपण करने का प्रयास करते हैं.

इस तरह से आधार बायोमेट्रिक्स को करें लॉक

  1. यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/

  2. “माय आधार” और फिर “आधार लॉक/अनलॉक” पर क्लिक करें.

  3. अपना आधार नंबर और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.

  4. “बायोमेट्रिक लॉक इनेबल करें” चुनें और चार अंकों का पिन दर्ज करें.

  5. आपका बायोमेट्रिक्स लॉक कर दिया जाएगा, और आपको एक पुष्टिकरण एसएमएस ( संदेश )प्राप्त हो जाएगा.

mAadhaar ऐप से ऐसे करें लॉक

  1. अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  2. अपना आधार नंबर रजिस्टर करें और एक पिन सेट कर ले.

  3. अपने आधार प्रोफाइल तक पहुंचें और थ्री डॉट पर क्लिक करें.

  4. नीचे स्क्रॉल करें और “बायोमेट्रिक लॉक” चुनें.

  5. बायोमेट्रिक लॉक इनेबल करें और अपना पिन दर्ज करें.

  6. आपका बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा, केवल तभी एक्सेस किया जा सकेगा जब आप ऐप का उपयोग करके उन्हें अनलॉक करेंगे.

आपके बायोमेट्रिक्स को अनलॉक करना भी उतना ही आसान है और इसे उन्हीं तरीकों से किया जा सकता है. याद रखें, आप अपनी आवश्यकतानुसार अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *