भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नेता कब तक खैर मनाएंगे! झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आप’ (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए नए वर्ष की शुरूआत शुभ नहीं कही जा सकती. उनके पद पर आंच आती दखाई दे रही है और संभवत: उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं. रांची भूमि घोटाले में 7वीं बार ईडी का समन मिलने पर भी वह पेशी में नहीं गए. मुख्यमंत्री सोरेन को पहली बार 14 अगस्त 2023 को ईडी का समन मिला था. अब माना जा रहा है कि ईडी के सख्त एक्शन लेने से पहले सोरेन परिवार इस मुद्दे को भुनाने की तैयारी में है.
इस चुनावी वर्ष में ईडी की कार्रवाई में हेमंत सोरेन को ‘शहीद’ बताकर जनता की सहानुभूति हासिल की जा सकती है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि शीघ्र ही हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देंगे और उनकी पत्नी कल्पना इस पद को ठीक उसी तरह संभाल लेंगी जैसे बिहार में लालूप्रसाद यादव ने जेल जाने से पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी. झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है तभी से कल्पना सोरेन की सरकार और संगठन में काफी पैठ है. वह जनता के बीच भी लोकप्रिय हैं.
विधायक का इस्तीफा
इस दौरान गांदेय सीट से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वैसे उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि उन्होंने कोई वजह न पूछे हुए सरफराज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. गांदेय की खाली की गई सीट ओपन है. माना जाता है कि सरफराज ने इसे कल्पना के लिए ही खाली किया है.
यह भी पढ़ें
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना एसटी सीट से चुनाव नहीं लड़ने की योग्यता नहीं रखतीं क्योंकि वह झारखंड नहीं बल्कि ओड़िशा की मूल निवासी हैं. दिसंबर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने हेमंत सोरेन की साली सीता के दुमका जिले की जामा सीट से चुने जाने को इस आधार पर चुनौती दी थी कि वह सीट एसटी के लिए आरक्षित है और ओड़िशा की होने के कारण सीता को झारखंड की आदिवासी नहीं माना जा सकता.
गिरफ्तारी की आशंका
इसी तरह अरविंद केजरीवाल भी मानकर चल रहे हैं कि ईडी ने जिस तरह उनके मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजा उसी तरह की नौबत उन पर भी आ सकती है. आम आदमी पार्टी की 12वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों के लिए अच्छा काम करेंगे तो जेल जाना पड़ेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल के दाहिने हाथ थे. शराब नीति से संबंधित एक्साइज घोटाले में उन्हें गिरफ्तार किया गया तब से वे जेल में ही हैं.
विपक्षी नेताओं पर सरकारी जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है, इसलिए केजरीवाल को आशंका है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है जिसके लिए वे प्रचार करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस ने हमारा गारंटी और मैनिफेस्टो शब्द चुरा लिया.