सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एनसीपी (NCP) के अजीत पवार गुट (Ajit Pawar Faction) को फटकार सुनाई कि उसने अपने विज्ञापन में डिस्क्लेमर क्यों नहीं दिया कि पार्टी के ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह (का मामला कोर्ट में विचाराधीन है! इसका सीधा मतलब यह कि अभी तय होना बाकी है कि घड़ी किसकी है? चचा की या भतीजे की? घड़ी की परिभाषा समय सूचक यंत्र के रूप में की जा सकती है। घड़ी के विभिन्न प्रकार हैं जैसे कि रिस्टवाच, मेज पर रखी जानेवाली टाइमपीस, दीवार घड़ी या वालक्लॉक, टॉवर कलाक, ब्रिटिश संसद भवन पर लगी पुरानी घड़ी बिगबेन! अंग्रेज लोग वेस्टकोट में जेबी घड़ी रखते थे जो चेन से बंधी रहती थी।
महात्मा गांधी कमर में घड़ी लटकाते थे। स्पोर्ट्स में स्टॉपवॉच का इस्तेमाल किया जाता है। घड़ी है तो घड़ीसाज है जिसे वाचमेकर कहा जाता है। जयपुर में धूपघड़ी है। स्विटजरलैंड की फूलों की घड़ी मशहूर है। गोताखोर समुद्र में वाटरप्रूफ घड़ी पहनकर उतरते हैं। यद्यपि मोबाइल से टाइम पता चल जाने की वजह से कितने ही लोगों ने घड़ी पहनना छोड़ दिया लेकिन फिर भी आभूषण के तौर पर रईस लोग रोलेक्स जैसी कीमती घड़ी पहनते हैं। घड़ी का टाइम हर देश में अलग होता है। न्यूयार्क और नागपुर के टाइम में साढ़े 10 घंटे का अंतर है।
अमेरिका इतना बड़ा है कि वहां 4 टाइम जोन हैं। बोस्टन के टाइम से सैन फ्रांसिस्को के टाइम में 2 घंटे का फर्क होता है। अमेरिका में लोगों की सहूलियत के लिहाज से ठंड के मौसम में घड़ी एक घंटा पीछे कर दी जाती है और गर्मी के दौरान एक घंटा आगे। स्विस वाच और चाकलेट दुनिया में मशहूर रही हैं। रिस्टवाच या कलाई घड़ी का डायल बड़ा, छोटा, गोलाकार, आयातकार, चौकोन या ओवल शेष में उपलब्ध है। पहले उसमें 1 से 12 तक अंक रहा करते थे अब अंकों की जरूरत नहीं रह गई। घड़ी की महत्ता फिल्मों में भी रही है इसलिए सुरेंद्र, सुरैया और नूरजहां की पुरानी फिल्म का नाम था- अनमोल घड़ी।
लोगों ने वह पुराना गीत भी सुना होगा- घड़ी घड़ी मेरा दिल धड़के, हाय धड़के क्यों धड़के! भगवान दादा और गीताबाली की फिल्म ‘अलबेला’ का गीत था- मेरे दिल की घड़ी को टिक-टिक-टिक, बजे रात के बारा, मुझे तेरी याद ने मारा! संत कबीर ने घड़ी का उल्लेख करते हुए कहा था- एक घड़ी, आधी घड़ी, आधी की पुनि आध, कबीर संगत साधु की हरे कोटि अपराध। चुनाव चिन्ह रूपी घड़ी के कांटे हमेशा 10 बजकर 10 मिनट पर टिके रहते हैं। इसकी सुइयां आगे नहीं बढ़तीं लेकिन फिर भी इसके लिए दावा किया जाता है।