अवॉर्ड शो में देओल ब्रदर्स ने ‘जमाल कुडू’ से किया धमाका, सनी पर प्यार लुटाते दिखे बॉबी देओल

sunny and bobby Deol dances to Jamal Kudu at an award show- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अवॉर्ड शो में सनी-बॉबी ने किया जमाल कुडु

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 3 महीने हो गया है, लेकिन इस फिल्म की स्टार कास्ट, डायलॉग्स से लेकर इसके गाने सोशल मीडिया पर अभी तक चाए हुए हैं। वहीं ‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘जमाल कुडू’ आज बी लोगों के जुबान पर है। इस गाने से बॉबी देओल ने तहलका मचा दिया था। वहीं ‘एनिमल’ ने तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश बना दिया। हाली में एक बार फिर देओल ब्रदर्स को साथ में ‘जमाल कुडू’ पर जबरदस्त डांस करते देखा गया। वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल की बहुत ही प्यारी सी बॉन्ड भी देखने को मिलने वाली है।

देओल ब्रदर्स का जमाल कुडू डांस

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल को ‘जमाल कुडू’ गाने का हुक स्टेप करते देखा गया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में, बॉबी देओल को उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ के मोस्ट पॉपुलर और सुपरहिट गाने पर एक्टर को परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया। जैसे ही गाना शुरू होता है, अभिनेता बॉबी देओल दर्शकों के बीच बैठे अपने भाई सनी देओल की ओर देखकर रुक जाते हैं। उसके बाद दोनों साथ में हुक स्टेप करते हैं।

देओल ब्रदर्स का ‘जमाल कुडू’ वीडियो-

सनी पर प्यार लुटाते दिखे बॉबी देओल

इस वीडियो में ‘गदर’ अभिनेता सनी देओल अपने भाई को गले लगते हैं फिर बॉबी एक गिलास उनके सिर पर रख देते हैं और दोनों ‘जमाल कुडू’ की धुन पर नाचने लगते हैं। शायद ही कोई उनकी तरह तो दोबारा इस तरह अपने गाने से धमाका कर पाए, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर ये गाना और नया वीडियो ट्रेंड कर  रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को देओल ब्रदर्स का ये बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है। बॉबी देओल फिलहाल अपनी हालिया फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए जबरदस्त फेम हासिल कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना हैं।

बॉबी देओल का जलवाट

‘एनिमल’ जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी है, तो वहीं अभी तक इस फिल्म का बॉबी देओल स्टारर गाना ‘जमाल कुडू’ हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बड़े-बड़े इंफ्लुएंसर तक इस गाने पर रील्स बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

टीवी के राम अरुण गोविल ने रणबीर कपूर की तारीफ की, कहा- ‘संस्कारी बच्चा…’

Meera Chopra के हाथों में लगी मेहंदी ने खींचा ध्यान, Rakshit Kejriwal संग आज लेंगी सात फेरे

Swatantrya Veer Savarkar में अंकिता को कास्ट नहीं करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस ने वजह का किया खुलासा

Latest Bollywood News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *