बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है। अब बीते महीने यानी मार्च 2024 में हुई 7-सीटर कार की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो ने मारुति सुजुकी अर्टिगा को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल किया। पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो ने सालाना आधार पर 72 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 151 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 8,788 यूनिट कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुए 7-सीटर कार की बिक्री के बारे में विस्तार से।
चौथे नंबर पर रही टोयोटा इनोवा
कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सालाना आधार पर 65 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति अर्टिगा ने पिछले महीने कल 14,888 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि मार्च, 2023 में मारुति अर्टिगा ने 9,028 यूनिट कार बेची थी। कार बिक्री की इस लिस्ट में 8 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,347 यूनिट बेचकर महिंद्रा बोलेरो रही। जबकि चौथे नंबर पर 23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,900 यूनिट कार की बिक्री करके टोयोटा इनोवा रही।
छाया है नशा इस SUV का! स्कॉर्पियो, विटारा, सेल्टोस छोड़ इसे खरीदने टूटे ग्राहक
दसवें नंबर पर रही टाटा सफारी
दूसरी और 29 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 6611 यूनिट कर की बिक्री करके पांचवें नंबर पर महिंद्रा xuv700 रही। जबकि छठे नंबर पर 4737 यूनिट कर की बिक्री करके किया कैरेंस रही। बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 45005 यूनिट बेचकर मारुति XL6 रही। जबकि 3621 यूनिट कर की बिक्री करके पिछले महीने आठवें नंबर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। दूसरी ओर 2,247 यूनिट कार की बिक्री करके नौवें नंबर पर रेनॉल्ट ट्राइबर जबकि 2,063 यूनिट कार की बिक्री करके दसवें नंबर पर टाटा सफारी रही।
₹7.99 लाख की इस SUV ने काटा गदर! बिक्री में कंपनी के दूसरे सभी मॉडल से निकली आगे
यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट
Mahindra Scorpio- 15,151
Maruti Suzuki Ertiga- 14,888