<p>हाल ही में अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर बना है. अब हर कोई एक बार उस रामलला का दर्शन करने का मन बना रहे हैं. सालों के इंतजार के बाद रामलला की 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में उद्घाटन हुआ. सभी इस विशेष अवसर को देखना चाहते थे, लेकिन हर किसी के लिए इस दिन अयोध्या में मौजूद होना संभावना नहीं था. आज हम आपको बताएंगे कि आप देश में मौजूद अन्य राम मंदिरों का दौरा कहां-कहां कर सकते हैं. भारत में कई ऐसे राम मंदिर हैं जो आप देख सकते हैं. </p>
<h3>रामपुरम राम मंदिर, तमिलनाडु</h3>
<p>भारत में सबसे प्रमुख राम मंदिरों में से एक, रामपुरम में स्थित यह मंदिर राम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है.</p>
<h3>भद्राचलाम राम मंदिर आंध्र प्रदेश</h3>
<p>यहां का राम मंदिर भी एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो आंध्र प्रदेश के भद्राचलाम नामक स्थान पर स्थित है.</p>
<h3>रामेश्वरम राम मंदिर, तमिलनाडु</h3>
<p>रामेश्वरम भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और यहां एक प्राचीन राम मंदिर है जो दर्शनीय है.</p>
<h3>राम मंदिर, भुज</h3>
<p>गुजरात में स्थित यह मंदिर भी एक आकर्षक स्थल है जो राम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है.</p>
<h3>त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर</h3>
<p>केरल, अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. वहां भगवान राम का एक विशाल मंदिर भी है. यहां मौजूद प्राचीन त्रिप्रयार श्री<a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> को पूरे दक्षिण भारत का गर्व माना जाता है. प्रतिदिन यहां हजारों भक्त अपनी इच्छाओं के साथ आते हैं ताकि वे भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें. इस मंदिर के बारे में एक विश्वास है कि यहां प्रस्तुत मूर्ति की पूजा भगवान कृष्ण भी करते थे.</p>
<h3>रामस्वामी मंदिर </h3>
<p>दक्षिण भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो देश के अलावा विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं. तमिलनाडु में स्थित रामस्वामी मंदिर इनमें से एक है, जो केवल एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर ही नहीं बल्कि एक बहुत ही पवित्र मंदिर भी है. कहा जाता है कि भगवान राम को समर्पित इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी है. यहां की दीवारों पर कई मूर्तियां रामायण के काल के सभी प्रमुख घटनाओं को दिखाती हैं. राम, सीता, और लक्ष्मण के साथ यहां शत्रुघ्न की मूर्ति भी स्थापित है.</p>
<p>ये भी पढ़ें : <strong><a title="वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ले जाना चाहते है गोवा, एकदम सस्ते में ये पल को बनाएं खास" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/want-to-take-your-partner-to-goa-on-valentines-day-make-this-moment-special-at-a-very-cheap-price-2597306" target="_self">वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ले जाना चाहते है गोवा, एकदम सस्ते में ये पल को बनाएं खास</a></strong></p>