वनप्लस (OnePlus) फैन हैं और अपने लिए एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन इंडिया पर चल रही स्मार्टफोन्स समर सेल में आप नॉर्ड सीरीज के धांसू स्मार्टफोन बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। 17 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में नॉर्ड सीरीज के इन फोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इन डिवाइसेज को आप बंपर कैशबैक ऑफर और आकर्षक ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही कंपनी इन फोन्स को जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदने का मौका दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
Oneplus Nord CE4
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर करीह 1250 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 23,749 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Oxygen OS 14 पर काम करता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 17,499 रुपये का मिल रहा है। आप इस फोन की कीमत को बैंक ऑफर में 1250 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर आपको 875 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। यह फोन 16,150 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। फोन की नॉ-कॉस्ट ईएमआई स्कीम भी काफी शानदार है।
खोया या चोरी हो गया आपका फोन? घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
फीचर्स की जहां तक बात है, तो इस फोन में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यह 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।