अमेजन के जंगल में फलता है यह फल, मिल जाए तो तुरंत खरीदें, बीमारी के लिए काल

Camu Camu Health Benefits: अमेजन के घने वर्षावन में नदी कि किनारे-किनारे यह पौधा उगता है. इसका नाम है केमू-केमू. लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि यह फल ब्राजील और पेरू में ही होता है तो आप गलत है क्योंकि यह फल इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब हर कहीं बाजार में मिलने लगा है. केमू-केमू देखने में चेरी जैसा ही होता है. इसका रंग लाल और पर्पल होता है. केमू-केमू विटामिन सी का पावरहाउस है. इसके अलावा इसमें इतने तरह का गुण है कि यह कई बीमारियों के लिए काल बन जाता है. यह शरीर से इंफ्लामेशन को खत्म करता है, इसलिए यह कई बीमारियों को शरीर में घुसने से रोकता है. इसलिए अगर कहीं भी यह फल दिखे तो तुरंत खरीद लीजिए क्योंकि इससे सेहत को बेमिसाल फायदे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *