अब पूरा होगा फॉर्च्यूनर लेने का सपना, टोयोटा लॉन्च करने जा रही ये सस्ती SUV; कीमत इतनी कि स्कॉर्पियो लेने वाले ले लेंगे

टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर सबसे पहले थाईलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। टोयोटा अभी अपने ईवी मॉडल पर फोकस कर रही है। हालांकि, कंपनी ICE सेगमेंट पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। पिछले साल टोयोटा ने एक नया IMV 0 लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म अनवील किया था, जो पिक-अप की एक नई सीरीज को जन्म देगा। ऐसा ही एक मॉडल हिलक्स चैंप पिकअप, थाईलैंड और इंडोनेशिया में पहले से ही बिक्री पर है। टोयोटा का नया IMV 0 प्लेटफॉर्म मिनी-फॉर्च्यूनर जैसी नई एसयूवी को भी जन्म देगा। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

₹11.57 लाख की इस धाकड़ SUV ने रचा इतिहास, जीता ‘मिड साइज SUV 2024’ का खिताब

टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर

पिछले साल के जापान मोबिलिटी शो में टोयोटा ने इस बारे में बात की थी कि कैसे नियमों और एडवांस फीचर्स के कारण उसकी पिक-अप और एसयूवी महंगी हो गई हैं। इसके परिणामस्वरूप ब्रांड के कई मूल ग्राहक उनकी गाड़ियों को खरीदने में असमर्थ हैं। इस समस्या को हल करने के लिए टोयोटा ने नया IMV 0 प्लेटफॉर्म विकसित किया है। नया प्लेटफॉर्म काफी किफायती रहेगा।

टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर की खासियत

मिनी-फॉर्च्यूनर टोयोटा FJ क्रूजर या लैंड क्रूजर FJ के रूप में बिक्री पर आ सकती है। इसकी प्रोफाइल और स्ट्रॉन्ग होगी। इसमें हिलक्स चैंप पिकअप से डिजाइन एलीमेंट उधार लिए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए हिलक्स चैंप के साथ देखे गए रेट्रो बिट्स का यूज मिनी-फॉर्च्यूनर के साथ किया जा सकता है।

बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसका मूल लेआउट हिलक्स चैंप के समान होने की उम्मीद है। हालांकि, मिनी-फॉर्च्यूनर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टेक फीचर्स की एक लंबी लिस्ट होगी। मिनी-फॉर्च्यूनर के अंदर भी बेहतर क्वॉलिटी का उपयोग किया जाएगा।

इंजन पावरट्रेन

पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो यह IMV 0 प्लेटफॉर्म पर 2.4-लीटर या 2.8-लीटर की रेंज में डीजल इंजन से लैस हो सकता है। यह 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन को भी सपोर्ट कर सकता है, जो वर्तमान में भारत में फॉर्च्यूनर के साथ उपयोग किया जाता है।

भारत में कब लॉन्च होगी मिनी-फॉर्च्यूनर?

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। कुछ जगहों पर फॉर्च्यूनर की ऑन-रोड कीमत 60 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के बीच कीमत में बड़ा अंतर है। किफायती मिनी-फॉर्च्यूनर को इनोवा और क्रिस्टा के बीच स्थित किया जा सकता है।

कितनी होगी मिनी-फॉर्च्यूनर की कीमत?

भारत में मिनी-फॉर्च्यूनर के लिए गुंजाइश इसलिए भी है, क्योंकि टोयोटा ने 340D कोडनेम वाली बिल्कुल नई C-एसयूवी लॉन्च करने की अपनी योजना रद्द कर दी है। इसके अलावा टोयोटा भारत में अपना तीसरा प्लांट विकसित कर रही है। भारत में इसकी कीमत 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जहां यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को टक्कर देगी।

खुशखबरी! देश की इस नंबर-1 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत में ₹1.20 लाख की कटौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *