नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री और मुंबई फिल्म जगत में सलमान खान की पूर्व प्रेमिका के तौर पर चर्चा में रहने वाली सोमी अली काफी लंबे समय से अपने एनजीओ ‘नो मोर टीयर्स’ के माध्यम से घरेलू हिंसा और बलात्कार के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए अथक प्रयास करती आ रही हैं। इसके अलावा वह हर साल क्रिसमस की छुट्टियों में उन बच्चों के लिए एक खास पार्टी का आयोजन करती हैं, जिनकी जिंदगी अभाव में गुजरी है। सोमी अली कहती हैं, ‘मेरी कोशिश रहती हैं कि मुझसे जितना हो सके, उतनी खुशियां इन बच्चों को दूं। जब इनके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है।’
सोमी अली हर साल बच्चों के लिए क्रिसमस के अवसर पर खास पार्टी का आयोजन करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैंने 2007 से ही बच्चों के लिए छुट्टियों का मौसम मनाने का फैसला किया। हम इसे हॉलिडे पार्टी कहते हैं, क्योंकि हमारे पास सभी धर्मों की माताएं और उनके बच्चे हैं। यह अवधारणा मेरे मन में तब आई जब मुझे एहसास हुआ कि जिन बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उनमें सैंटा से वह पाने की क्षमता नहीं है, जो वे चाहते हैं। उनकी माताएं तलाकशुदा होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हैं। शुरुआत में 2013 तक पार्टी मेरे घर में होती थी, लेकिन जैसे-जैसे बच्चों की संख्या बढ़ती गई हमने हर साल पार्टी करने के लिए विभिन्न स्थानों को चुना।’
सोमी अली कहती हैं, ‘अब तक बच्चों की संख्या 200 हो चुकी हैं। मेरे लिए यह बात बहुत मायने रखती हैं कि प्रत्येक बच्चे को एक उपहार मिले और वह मुस्कुराते हुए घर जाएं। ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसकी तुलना मुझे मिलने वाली खुशी से की जा सके और बदले में एक झप्पी ही मेरी इस मेहनत को महसूस करने को काफी है। इसलिए मेरी कोशिश रहती हैं कि मुझसे जितना हो सके उतनी खुशियां इन बच्चों को दूं। जब उनके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है।’
Kabhi Khushi Kabhie Gham: कभी खुशी कभी गम को 22 साल पूरे, काजोल ने पोस्ट साझा कर सेट से जुड़ी यादें कीं ताजा
अभिनेत्री सोमी अली ने साल 1991 से लेकर 1998 तक कई हिंदी फिल्मों में काम कियानजिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘कृष्ण अवतार’, ‘सुनील शेट्टी के साथ ‘अंत’, सैफ अली खान के साथ ‘यार गद्दार’, ‘आओ प्यार करें’, गोविंदा के साथ ‘आंदोलन’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। चर्चाओं के मुताबिक इस दौरान वह आठ वर्षों तक सलमान खान के साथ रिलेशन में रही। सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद वह वापस फ्लोरिडा चली गई। बताया जाता है कि फ्लोरिडा में नोवा साउथईस्टर्न यूनिवर्सिटी से उन्होंने मनोविज्ञान में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म निर्माण, निर्देशन, पटकथा लेखन और संपादन में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की।
Fighter: फाइटर के पहले गाने ‘शेर खुल गए’ का टीजर जारी, दीपिका-ऋतिक के स्टाइलिश मूव्स की दिखी झलक
तमाम चर्चित शॉर्ट फिल्में बनाने के साथ साथ सोमी अली दक्षिण एशिया में महिलाओं के अधिकारों के मुद्दों पर काम करती हैं । वह बलात्कार और घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के हक के लिए लड़ती हैं और उनकी मदद करती हैं। सोमी अली कहती हैं, ‘मेरा लक्ष्य इन सभी महिलाओं की मदद करना है, जो इस तरह की हिंसा से गुजर चुकी हैं। मेरा उद्देश्य यह है कि दुनिया भर में हर लड़की शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हो और उसके पास अपने बुनियादी मानवाधिकार हों।’
nimal BO Collection: एनिमल की विदेश में रिकॉर्डतोड़ कमाई, बनी 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाने वाली 8वीं फिल्म