हाइलाइट्स
पाकिस्तान की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ी
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 में 46 रन से हराया
नई दिल्ली. नए साल में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार पीछा नहीं छोड़ रही है. पाकिस्तान ने टेस्ट और टी20 कप्तान भी बदले लेकिन उसका फायदा दिखाई नहीं दे रहा है. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सूपड़ा साफ किया वहीं शाहीन अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तान की टी20 टीम को न्यूजीलैंड में सीरीज के पहले ही टी20 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. नतीजतन कीवी टीम 8 विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
न्यूजीलैंड के पहाड़नुमा स्कोर के सामने पाकिस्तानी टीम (NZ vs PAK) पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 12 गेंद बाकी रहते 180 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 46 रन से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम की जीत में कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और तेज गेंदबाज टीम साउदी का अहम योगदान रहा. मिचेल ने 27 गेंदों पर 61 रन कूट डाले वहीं विलियम्सन 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे. गेंदबाजी में टिम साउदी (Tim Southee) की गेंदों का कहर देखने को मिला जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
इससे पहले पाकिस्तान के नए नवेले कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 1 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. डेवोन कॉनवे खाता खोले बगैर आउट हुए वहीं फिन एलेन 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्क चैपमैन ने 26 रन की पारी खेली जबकि ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि अब्बास अफरीदी के खाते में भी 3 विकेट आए.
पाकिस्तान की ओर से बाबर ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की. दोनोंन ने पहले विकेट पर 33 रन जोड़े. अयूब 8 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं रिजवान ने 25 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए जबकि इफ्तिकार अहमद ने 24 रन का योगदान दिया. फखर जमां 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
.
Tags: Babar Azam, Daryl Mitchell, Kane williamson, New Zealand vs Pakistan, Shaheen Afridi, Tim Southee
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 15:51 IST