मार्च 2024 के महीने में टाटा मोटर्स अपनी कई SUVs पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसमें हैरियर, सफारी और नेक्सन जैसी SUVs भी शामिल हैं। अगर आप इन तीनों SUVs में किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको इन तीनों एसयूवी पर मिल रहे बंपर ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी काफी बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सामने आई देश के टॉप-10 शहरों में टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की ऑन-रोड कीमतें
मार्च 2024 में नेक्सन पर कितनी छूट?
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन के सभी वैरिएंट पर 20,000 का एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। हालांकि, प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन (मौजूदा) डीजल और पेट्रोल AMT पर 20,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस मिल रहा है, जबकि पेट्रोल MT पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। नई Nexon MY2024 पर कोई छूट नहीं मिल रही है।
न्यू नेक्सन MY2023 के लिए कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है। स्मार्ट पेट्रोल वैरिएंट के लिए 25,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस मिल रहा है। अन्य पेट्रोल और डीजल वैरिएंट के लिए 30,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
हैरियर और सफारी पर छूट मार्च 2024
प्री-फेसलिफ्ट MY2023 हैरियर और सफारी पर मार्च 2024 में 50,000 तक का कंज्यूमर डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। नई हैरियर और नई सफारी MY2023 एक्सचेंज बोनस से चूक गए हैं, लेकिन इन पर 40,000 का कंज्यूमर बेनिफिट मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा हाै।