बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच एमजी मोटर (MG Motors) की कारें खूब पॉपुलर हो रही है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ समझौता किया है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते के बाद एमजी की कार बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। अब कंपनी चालू कैलेंडर ईयर में अपनी दो नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं एमजी मोटर की अपकमिंग 2 कारों के बारे में विस्तार से।
मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक, यहां देखें डिटेल्
MG Gloster Facelift
एमजी मोटर अपनी पॉपुलर ग्लॉस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि फेसलिफ्टेड एमजी ग्लॉस्टर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होगा। अपकमिंग कार के केबिन में एक बड़ी इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपये के आसपास होगी।
अपना बजट रखिए तैयार; क्रेटा, ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही 2 नई SUV
MG Electric MPV
एमजी मोटर चालू कैलेंडर ईयर में एक नई इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग एमजी इलेक्ट्रिक MPV को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अपकमिंग कार में एक नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल, डोर-माउंटेड ओआरवीएम, एलईडी टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, फ्लश डोर हैंडल और रियर बम्पर शामिल हैं। वहीं, कार के केबिन में बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोल, मैनुअल आईआरवीएम और रियर एसी वेंट मिल सकता है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 50.6kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर 505 किमी का रेंज ऑफर कर सकती है।