अपना बजट रखिए तैयार! जल्द होने जा रही इन 3 छोटी SUV की एंट्री; सबकी कीमत ₹10 लाख से कम; खरीदने टूटेंगे ग्राहक

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां समय-समय पर नई कार लॉन्च करते रहती है। इसी क्रम में महिंद्रा, स्कोडा और हुंडई जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में नई कार लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग कारों की खास बात यह है कि यह सभी एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी है जो ICE इंजन से लैस है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है।

Mahindra XUV 3X0

महिंद्रा अपकमिंग 29 अप्रैल को भारतीय मार्केट में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने अपकमिंग एसयूवी के नाम को बदलकर XUV 3XO कर दिया है। अपकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।

एथर का स्मार्ट हेलमेट लॉन्च, पहनते ही फोन से हो जाएगा कनेक्ट; कॉलिंग भी होगी

Skoda Compact SUV

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा अपनी मोस्ट-अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी को मार्च, 2025 में भारत लाने जा रही है। अपकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें कि कार का इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस होगा।

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर का हुआ खुलासा! खरीदने की मचेगी लूट

Next-Gen Hyundai Venue

भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली हुंडई अगले साल अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू का सेकंड जेनरेशन लॉन्च करने जा रहे हैं। अपकमिंग अपडेटेड हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *