धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां भारत में लगातार अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी कर रही हैं। बता दें कि अभी भी भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा बरकरार है। टाटा मोटर्स अभी भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुल बिक्री का 75 पर्सेंट से अधिक कार बेचती है। हालांकि, अब इस सेगमेंट में देश की सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी एंट्री करने वाली है। इसके साथ ही हुंडई इंडिया भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के साथ इस सेगमेंट में आने वाली है। आइए जानते हैं आने वाले दोनों में लॉन्च होने की तैयारी कर रही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।
Tata Curvv EV
भारतीय दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स साल के अंत तक अपनी नई इलेक्ट्रिक मिड–साइज SUV कर्व को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार Acti.EV प्लेटफार्म पर बेस्ड है। अपकमिंग कार में ग्राहकों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगा। इस कार में ग्राहकों को ADAS टेक्नोलॉजी के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर भी मिल सकता है।
Hyundai Creta EV
भारत में दूसरी सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई इंडिया अब अपनी मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई क्रेटा EV साल 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हुंडई क्रेटा EV का मार्केट में मुकाबला टाटा कर्व EV और मारुति सुजुकी eVX जैसी कारों से होगा।
Maruti Suzuki eVX
मारुति सुजुकी भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करती है। कंपनी का पूरी तरह से ICE सेगमेंट की कार बिक्री पर कब्जा है। हालांकि, भविष्य को देखते हुए मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को 550 किलोमीटर का रेंज मिल सकता है।