अनुपमा और यशदीप को करीब देख अनुज की बढ़ी बेचैनी

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है. ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुज, आध्या पर काफी गुस्सा करता है. अनुज उसे वॉर्न करता है कि वो बड़ों से अच्छे से बात करे. वहीं, किंजल जब सबको बताती है कि घर में कुछ बदमाश घुस आए थे, तब सारे लोग काफी परेशान हो जाते है. अनुपमा, वनराज को तोशू को वापस बुलाने के लिए कहती है. शाह परिवार को समर की याद आ जाती है.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, तोशू को वापस लाने के लिए प्लान बनाएगी. होली पार्टी में किंजल से मिलने के लिए तोशू आता है और ऐसे में अनुपमा उसे पकड़कर जेल ले जाती है. ये देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. वनराज को ये बात पसंद नहीं आती है और वो अनुपमा को अनुज से बात करने के लिए कहता है. वनराज उसे अनुज से बात करके केस वापस लेने के लिए कहता है. अनुपमा उसे जवाब देती है कि वो अनुज को ऐसे कहने वाली कौन होती है.

अनुज को हुई जलन
वनराज अपने बेटे तोशू के लिए अनुज के पास जाता है, लेकिन अनुज कहता है कि सिर्फ अनुपमा ही ये फैसला ले सकती है. वहीं, तोशू के पकड़े जाने से पहले शाह परिवार, यशदीप और अनुज के परिवार के साथ मिलकर होली पार्टी एंजॉय करते है. इस दौरान यशदीप, अनुपमा के गालों पर अबीर लगाता है और ये देखकर अनुज को अच्छा नहीं लगता है. वो चुपचाप दोनों को देखता है, लेकिन कुछ कह नहीं पाता है.

Anupama: आध्या पर फूटा अनुज का गुस्सा, वनराज को इस वजह से आई समर की याद

क्या दादी सा से नफरत करेगी परी
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू को हर हाल में अनुपमा जेल पहुंचा देती है. किंजल और तोशू की बेटी परी अपने दोस्तों को बताती है कि वो उसके पिता वापस आ गए है. परी को उसके दोस्त बताते है कि उसके पापा जेल चले गए है. इस बात से परी काफी दुखी हो जाती है. क्या परी अपनी दादी से नफरत करेगी. क्या अनुपमा तोशू को माफ कर पाएगी. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *