अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में दिखा ‘पद्मावत’ का खिलजी! रणवीर सिंह को देख फैंस देने लगे ऐसे रिएक्शन

Padmavat Ranveer Singh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रणवीर सिंह।

सुपरस्टार रणवीर सिंह हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हल्दी समारोह में हल्दी में भीगा हुआ देखा गया। यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई और इसे देखने वाले प्रशंसक उत्साहित हो गए। इसे देखने के बाद लोगों को रणवीर सिंह के ‘पद्मावत’ फेमस खिलजी वाले किरदार की याद आई। फिल्म में दिखाए गए दृश्य में रणवीर सिंह का किरदार अलाउद्दीन खिलजी अपने विलक्षणता और अप्रत्याशितता के भयावह प्रदर्शन में होली के रंगों से अपना चेहरा रंगता है। असल जिंदगी के पल और मशहूर फिल्मी सीन के बीच इस अद्भुत समानता ने प्रशंसकों के बीच पुरानी यादों की लहर को दोबारा जिंदा कर दिया है। फैंस दोनों ही लुक में लगातार समानताएं खोजने में लगे हुए हैं। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि ‘पद्मावत’ में अविस्मरणीय पल रणवीर सिंह के रचनात्मक इनपुट का नतीजा था।

खिलजी वाला सीन क्यों मशहूर हुआ

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने पर्दे के पीछे की एक दिलचस्प कहानी साझा करते हुए कहा, ‘टीम इस सीन के साथ कुछ अलग करने के बारे में सोच रही थी, खासकर रणवीर के साथ क्योंकि खिलजी एक किरदार के रूप में अप्रत्याशित और अकेला है। तभी रणवीर ने होली खेलने के लिए किसी के न होने और पद्मावती की चाहत में एक बहुत ही अनोखे किरदार को पेश किया, जिसमें वह अपने चेहरे पर गुलाल लगाता है और एक भयावह भाव बनाए रखता है। यह एक तात्कालिक विचार था और उस्ताद संजय सर को यह विचार बहुत पसंद आया, जिसे उन्होंने फिल्म में शामिल किया। इस तरह यह सीन बना और एक प्रतिष्ठित सीन बन गया।’

यहां देखें वीडियो

यादगार फिल्म बनीं ‘पद्मावत’

यह रणवीर सिंह के अपने काम के प्रति समर्पण और अपने किरदारों में एक अनूठा स्पर्श लाने की उनकी क्षमता का एक और किस्सा है। ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का उनका चित्रण उनके सबसे प्रसिद्ध प्रदर्शनों में से एक है, जिसमें होली के रंगों वाला सीन फिल्म में सबसे यादगार और आकर्षक क्षणों में से एक रहा है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थे। बात की जाए रणवीर सिंह की अनंत अंबानी और राधिका की हल्दी में मौजूदगी की तो वो पूरी तरह से हल्दी में लिपटे नजर आए थे

Latest Bollywood News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *