Box Office Report: अक्षय कुमार की कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इस समय टिकट खिड़की पर धूम मचा रही है. ‘हाउसफुल 5’ के साथ कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘ठग लाइफ’ को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन ‘हाउसफुल 5’ की कहानी दर्शकों को भा गई. फिल्म में डबल क्लाइमेक्स और मल्टीस्टार कास्ट है, जो इसे खास बनाता है. मूवी की स्टारकास्ट भी काफी तगड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, संजय दत्त जैसे स्टार्स हैं. चलिए आपको दोनों के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस हाल
हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की और उसके बाद भी मूवी ने ये स्पीड बरकरार रखी. हालांकि फिल्म की कमाई में बीच में गिरावट देखी गई. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन अभी तक मूवी ने 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि शाम तक बढ़ जाएंगे. कुल कमाई अक्षय कुमार की मूवी ने 133.77 करोड़ की कर ली है. रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.
- Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 4- 13 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 5- 2.08 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 6- 8.5 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 7- 1.04 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 8- 6.07 करोड़ रुपये
- Housefull 5 Collection Day 9- 0.45 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 133.77 करोड़
ठग लाइफ की कमाई में आई गिरावट
कमल हासन की एक्शन ड्रामा ‘ठग लाइफ’ की कमाई हर दिन घट रही है. हाउसफुल 5 की तुलना में मूवी का बुरा हाल है. फिल्म की कमाई अब करोड़ों से गिरकर लाखों में गिर गई है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन मूवी ने 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अभी तक कुल कमाई 44.79 करोड़ रुपये का ही किया है. हाउसफुल 5 से ठग लाइफ काफी पीछे चल रही है.
यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का
.