Shivsena Uddhav Thackeray: उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने इस गठबंधन का एक संयोजक बनाए जाने को लेकर जोर दिया. उनका कहना था कि जरूरी नहीं है कि जो इस बैठक का संयोजक हो उसे ही पीएम पद का भी उम्मीदवार बनाया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि संयोजक का एक चेहरा होना चाहिये. एक समय एनडीए की जगह शरद यादव और जॉर्ज साहब संयोजक थे. उन्होंने कहा, मैं तो बिहार गया नहीं हूं, मुझे वहां गये हुए 5 महीने हो गये हैं लेकिन वह पीएम पद के उम्मीदवार नहीं बने.
‘मुझे बिहार गये हुए 5 महीने हो गये हैं’
मैं तो बिहार गया नहीं हूं गये हुये 5 महीने हो गये हैं. 5 साल पहले तीनों राज्य कांग्रेस जीती थी लोकसभा चुनाव हार गयी थी.एमपी और राजस्थान में भी इंडिया गठबंधन नहीं था.